
आगर जिले के बड़ोद में प्रकट उत्सव पर उत्साह का माहौल रहा। गोदाद हनुमान मदिर से निकला चल समारोह में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए ।
मंदिर में पूजा अर्चना के बाद राम भक्त हनुमान की प्रतिमा को रथ पर विराजमान किया गया।
शोभायत्रा ढोल नगाड़े और जय श्री राम के जयकारे के साथ निकली।यात्रा कंकाली चौक, सदर बाजार गांधीचौक , और कायस्थ मोहल्ल, से होकर गुजरी।
बूंदी घाट हनुमान मंदिर और हनुमान ग़ड़ी को वशेष रूप से सजाया गया। नगर की सुंदरकांड मंडलीया
भी शोभा यात्रा का हिस्सा बनी स्थानीय लोगों ने फूल वर्षा की ओर जलपान की व्यवस्था की।
ग्राम पिपलिया विजय के गोविन्द सिंह ने बताया कि शाम भजन संध्या होगी । भक्तों के लिएभंडारे की व्यवस्था की गई पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न हुई