कटनीमध्यप्रदेश

*हनुमान जयंती के उपलक्ष्य कटनी शहर में निकाली गई भव्य वाहन रैली*

*हनुमान जयंती के उपलक्ष्य कटनी शहर में निकाली गई भव्य वाहन रैली*

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

कटनी – में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर कमानिया गेट वाले दक्षिण मुखी हनुमान जी के दरबार से हनुमान भक्तों के द्वारा वाहन रैली आयोजित की गई जिसमें कटनी के सभी भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना कर बजरंगबली के मंदिर से सुभाष चौक मिसिंग चौक आजाद चौक चांडक चौक घंटाघर गर्ग चौराहा होते हुए से गुजरते हुए स्टेशन चौराहा के बाद माधव पैलेश हनुमान भक्तों की वाहन रैली पहुंची जहां पर आनंद महाराज सहित सभी भक्तों का फूलमाला से प्रकाश हसीजा साईं कृपा ट्रांसपोर्ट भाजपा पार्षद अवकाश जायसवाल, पार्षद बिट्टू अहमद, रौनक खंडेलवाल,होटल माधव पैलेस के मालिक के द्वारा स्वागत किया गया और हनुमान जयंती बड़े धूमधाम से कटनी शहर में मनाई जाएगी इस बारे में चर्चा करते हुए हनुमान भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए वाहन रैली आगे की ओर बढ़ाई कमानिया गेट के पास समापन किया गया इस मौक़े पर सैकड़ो की संख्या पर हनुमान भक्त मौजूद रहें

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!