
भारतीय जनता पार्टी जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला कार्यालय में भाजपा स्थापना दिवस सप्ताह के अवसर पर मंडल गौरेला, सेमरा एवं पेंड्रा पेंड्रा ग्रामीण का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मंडलों के सक्रिय सदस्य, वरिष्ठ कार्यकर्ता, नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे!
प्रदेश संगठन के निर्देश पर भाजपा स्थापना दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर दीप प्रज्जलवित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया!
कार्यक्रम में उपस्थित मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा एक परिवार है और हमारे कार्यकर्ता ही इस संगठन की असली पूंजी है, भाजपा का कार्यकर्ता भाजपा सरकार की योजनाओं को धरातल पर लेजाने के साथ साथ लोगों को भाजपा से जोड़े रखता है और उनके सुख दुख में सम्मिलित होता है, विधायक प्रणव मरपच्ची ने कहा कि आज हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के रूप में विकास पुरुष मिले है जो लगातार गरीब, किसान, मजदूर, महिला एवं युवाओं के लिए काम कर रहे है!
इस अवसर पर भाजपा के इतिहास और निर्माण के समय से लेकर आज तक के सफर की पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई!
कार्यक्रम को भाजपा नेता बृजलाल सिंह राठौर, मथुरा सोनी, रामजी श्रीवास आदि नेताओं ने संबोधित किया!
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष लालजी यादव, उपाध्यक्ष नीरज जैन, कुबेर सिंह, दिलीप यादव, राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, समीरा पैकरा, रितेश फरमानिया, तापस शर्मा, शिवनाथ बघेल, राजकुमार रोहणी, पवन पैकरा, भंवर सिंह गोवास, मनोरमा गुप्ता, रानू नामदेव, राखी सिंह गहलोत, उमा कात्यानी, रमा राठौर, मीनाक्षी यादव, दुर्गी कोल, अंकुर गुप्ता, सरिता राठौर, अजय तिवारी, सचिन जैन, संतोष अग्रवाल, राजकुमार पूरी, बेचन मिश्रा, आदित्य गुप्ता, गंगोत्री राठौर, सिद्धार्थ दुबे, कुबेर तिवारी, लक्ष्मी तुर्केल, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे!
इस अवसर पर भाजपा जनसंघ के गठन से लेकर अब तक की यात्रा की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका सभी ने अवलोकन किया!