ताज़ा ख़बरें

विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही शिकायत के 3माह बीते अब तक नहीं हुई कार्यवाही उपभोकता परेशान*

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

*कटनी* के ट्रांसपोर्ट नगर की समस्या विद्युत विभाग मे कई बार शिकायत करने के बाद सुनवाई नहीं होने परेशान होकर विद्युत उपभोक्ता शेख सरफराज उर्फ़ मंजूर भाई ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया की कटनी चाका बाईपास ट्रांसपोर्ट नगर फोर लाइन के उसपार

टाटा मोटर्स के पीछे ट्रांसपोर्ट है जहा पर उन्होंने 24/12 /2024 को फरीना बेगम के नाम से कमर्शियल मीटर कनेक्शन लिया था कनेक्शन लगने के दो दिन बाद से ही लाइट बंद है जिसके बाद उन्होंने शिकायत की कर्मचारी ने विद्युत विभाग के कर्मचारी जांच करने पहुचे और वायर फाल्ट का बहाना बताया और ऐसे टेम्पररी वायर को लटका कर चले गया जैसे हवा चली फिर से उनकी लाइट बंद हो गयी उसके बाद उन्होंने कई विद्युत विभाग जाकर कई बार शिकायत करने पहुचे और इसकी शिकायत सी. एम हेल्पलाइन मे भी की और डाक के माध्यम से भी की शिकायत की डाक की पावती भी उनके पास उपलब्ध है परन्तु उनकी कही सुनवाई नहीं हो रही है

कमर्शियल मीटर कनेक्शन के लिए उन्होंने 29108 रूपए ऑनलाइन पेमेंट भी किया है जिसका स्क्रीनशॉट उनके पास उपलब्ध है विद्युत विभाग मे जमकर भर्रा सहि मची हुई है उपभोक्ता विद्युत विभाग के चक्कर काटने को मजबूर परेशान है उनका ट्रांसपोर्ट एक फोर लाइन रोड से अंदर है और वहां पर शाम होते ही अंधेरा हो जाता है जिससे उपभोक्ता भारी समस्या का सामना करना पड़ता है

 

रिपोर्टर -सौरभ श्रीवास्तव

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!