
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
खण्डवा//
खण्डवा के शास्त्री नगर में रहने वाले झवर परिवार ने नवाचार कर अनुकरणीय पहल की जी हां हम बात कर रहे हैं शास्त्री नगर में निवासरत श्री गेंदालाल जी झवर की जो वन विभाग में उच्च पद पर रहते हुए सेवानिवृत हुए थे।लंबी उम्र के पश्चात अस्वस्थता के चलते शनिवार को इनका वैकुंठ वास हो गया था जिनका सोमवार को निज निवास पर उठावने का कार्यक्रम रखा गया।इस कार्यक्रम के पश्चात उनके बड़े सुपुत्र श्री राजेन्द्र झवर, श्री रविन्द्र झवर व परिवार वालों ने उनकी स्मृति में घर के सामने उद्यान में पौधरोपण का कार्यक्रम रखा चूंकि वे स्वयं वन विभाग में उच्च पद पर कार्यरत थे पर्यावरण व पेड़ पौधों की महत्ता को अच्छे से जानते भी थे इस बात को ध्यान में रखते हुए उनके परिवार के सदस्यों व समाज के श्री लखनलाल नागोरी,श्री सुभाष चन्द्र नागोरी,श्री धर्मेंद्र बजाज,श्री नारायण बाहेती व समाजजनो ने मिलकर पौधरोपण किया।झवर परिवार के इस अनुकरणीय पहल को सभी ने सराहा और पर्यावरण व पौधरोपण के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया यही नही उनके नही रहने के बाद भी उनकी स्मृति में लगाया गया एक पौधा लगभग दस व्यक्तियों को ऑक्सीजन प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थित जनों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।