
अलीराजपुर से संवाददाता तुषार राठौड़ के खास रिपोर्ट, ✍️
अलीराजपुर- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि की सप्तमी को अलीराजपुर में पटेल परिवार द्वारा पंचमुखी हनुमान मंदिर से मनकामनेश्वरी मंदिर बोरखाड़ तक भव्य551मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई इस दौरान लगभग एक हजार एक सो एक कन्याएं सर पर कलश धारण किए हुए थी इस चुनरी यात्रा में हजारों कि संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए चुनरी यात्रा का आयोजन महेश पटेल के नेतृत्व में किया गया जिसमें जोबट विधायक सेना महेश पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष मंकू परवाल आदि समाजजन शामिल हुए