
दिनांक 2 अप्रैल 2025 को कई वरिष्ठ ग्रामीण जन व समाजसेवी तथा गांव के लोगों ने पुल के उद्घाटन में बड़े हर्ष उल्लास के साथ भाग लिया और लगभग कई वर्षों से इस पुल के उद्घाटन का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था क्योंकि इस पुल के बन जाने से लोगों को इतनी बड़ी सुविधा हुई है और जो घूम कर जाना पड़ता था लोगों का कहना है की मध्य प्रदेश से काफी ग्रामीण जन जो उत्तर प्रदेश का एक छोटा सा शहर घोरावल जहां पर लोग सामान की खरीदारी करने के लिए जाते थे तो उन्हें 60 से 65 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी वही दूरी अब सिर्फ 34 किलोमीटर की रह गई है यानी 4 घंटे का घुमावदार जो रास्ता हुआ करता था अब सिर्फ 40 से 50 मिनट का हो गया है और शानदार रोड इन सब के पीछे माननीय पूर्व राज्यसभा सांसद श्री राम सकल बैस जी के अपार प्रयास व मेहनत की बात करें तो उन्होंने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच एक बार फिर हमेशा के लिए संबंध जोड़ दिया है जनता उनको लेकर काफी खुश है काफी प्रशंसा कर रही है और हमारी मीडिया टीम की तरफ से उनको ढेर सारी हार्दिक बधाई और हमारे मध्य प्रदेश की जनता की तरफ से भी आपके इस बड़े विकास को आने वाली कई पीढ़ियां याद करेंगे आपका सदैव आभार हम सब पर रहेगा
सबसे बड़ी बात यह है कि कोई भी मरीज जो घूम करके जाता था हो सकता है कोई इमरजेंसी हो जाए तो वह जल्द से जल्द इस पुल के रास्ते से अस्पताल तक पहुंच जाएगा कम समय में और उसकी जान भी बच जाएगी