ताज़ा ख़बरें

सडक़ किनारे खडी एडवोकेट की कार में मिली युवक की लाश,नहीं हो सकी मृतक की शिनाख्त,तीन दिन पहले कार में घुसा था मृतक

शहर के फ्रीगंज इलाके में सडक़ किनारे खडी एक कार में एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में हडकम्प मच गया। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। मृतक की लाश तीन दिन पुरानी है। जब कार को खोला गया तो लाश के सडने की वजह से पूरे इलाके में बदबू फैल गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फ्रीगंज में हिमालया होटल के समीप सडक़ पर सफेद रंग की महिन्द्रा केयूवी कार क्र.एमपी 43-सीए 5573 खडी थी। इस कार में से बदबू आ रही थी,जिसकी वजह से लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शाम करीब साढे छ: बजे पुलिस ने मौके पर पंहुच कर कार का दरवाजा खोला तो पिछली सीट के नीचे एक व्यक्ति की लाश नजर आई। लाश पूरी तरह से सड चुकी थी और बुरी तरह बदबू मार रही थी।

(CCTV footage)

  1. पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह कार वहीं रहने वाले रोशन कुमार वर्मा की है,जिस की नम्बर प्लेट पर एडवोकेट भी लिखा हुआ है। बताया जाता है कि श्री वर्मा के परिवार में ही एक एडवोकेट है जिसके कारण नम्बर प्लेट पर एडवोकेट लिखा हुआ है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सीसीटीवी फुटेज के जरिये यह पता चला है कि मृतक पिछली 1 अप्रैल की रात करीब तीन बजे नशे की अवस्था में कार में घुसा था। मृतक के कार में घुसने के सीसीटीवी पुलिस को मिल गए है।

 

 

घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन रोड टीआई स्वराज डाबी समेत अनेक पुलिस अधिकारी और एफएसएल की टीम मौके पर पंहुच गई थी। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडीकल कालेज भिजवा दिया है। इस मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!