ताज़ा ख़बरें

थाना जावर द्वारा गौवंश के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

खास खबर

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

थाना जावर द्वारा गौवंश के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
खंडवा, 03 अप्रैल 2025:- दिनाँक 02.04.2025 को मुखबिर सूचना पर थाना जावर पुलिस द्वारा 14 गौवंश का वध करने हेतु क्रूरतापूर्वक ले जाने वाले आरोपीगण अबरार खाँ उर्फ गब्बर पिता हबीब खाँ उम्र 32 साल  निवासी ग्राम मुँदवाडा एवं हबीब खाँ पिता बशारत खाँ व लतीफ खाँ निवासीयान मुँदवाडा के विरुद्ध अप क्रं 91/25 धारा 4,6,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक खंडवा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन मे थाना जावर की पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी लतीफ खाँ पिता अजीज खाँ उम्र 55 साल निवासी ग्राम मुँदवाडा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपीगण को माननीय न्यायालय खंडवा के समक्ष पेश कर जिला जेल खंडवा में दाखिल किया गया|

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!