
बाराबंकी जनपद के ग्राम पंचायत रसौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अभ्युदय वार्षिक उत्सव 2024-25 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम विकास अधिकारी राम प्रसाद वर्मा और पंचायत सहायक प्रिया वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
समारोह में मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कक्षा 8 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली रोमा, कक्षा 7 की गुलनाज और कक्षा 8 की रागिनी को उनके माता-पिता के साथ माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा शुक्ला की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर अध्यापक संजय गुप्ता, सीमा उमराव, नीलम, शालिनी और पूनम की विशेष भूमिका रही। शिक्षकों का बच्चों के प्रति समर्पण और लगाव देखने को मिला।