ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कलेक्टर नेहा मारव्या ने ग्राम पंचायत मालपुर में नवनिर्मित पुल का किया निरीक्षण

कलेक्टर नेहा मारव्या ने ग्राम पंचायत मालपुर में नवनिर्मित पुल का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने ग्राम पंचायत मालपुर में नवनिर्मित पुल का किया निरीक्षण
डिंडौरी : 02 अप्रैल, 2025
कलेक्टर नेहा मारव्या ने ग्राम पंचायत मालपुर विकासखंड शहपुरा में नवनिर्मित पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने गाँव के लोगों की मांग के अनुसार नर्मदा नदी का भी जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम शहपुरा को नदी के किनारे- किनारे पर्यटन स्थल बनाने और गहरे पानी में बोट चलाने के सुझाव दिए और नर्मदा नदी के सुंदर और मनमोहक दृश्य को देखते हुए घाट को पर्यटन स्थल बनाने के निर्देश दिए।
डूंगरिया के आयुष्मान आरोग्य केंद्र का निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने ग्राम पंचायत डूंगरिया के आयुष्मान आरोग्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने डॉक्टर को नियमित रूप से केंद्र का संचालन सुनिश्चित करने और सीएमएचओ को केंद्र के नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला, एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!