
📝खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
खरगोन 02/04/2025: – गणगौर महापर्व उत्सव की धुम शहर भर में खुशनुमा माहौल घोल गई जगह जगह माता के रथों का काफिला ढोल नगाड़ों की करतल ध्वनि कानो में मानो रस घोल रही थी माता के जयकारों से सारा शहर गुंजायमान हो रहा था शहर के संजय नगर, आनंद नगर, जैतापुर, आदि जगहों से माता के रथयात्रा में हजारों श्रद्धालु जन नाचते गाते हुए माता की आराधना की साथ ही महीलाओं द्वारा विशेष रूप से माता की पुजा अर्चना कर उनसे आशिर्वाद कि कामना की गई