
*रेलवे ऑफिसर को बंधक बनाकर अश्लील वीडियो बनाए*
*2 युवतियों ने मिलने के बहाने बुलाया था, मारपीट की, 10 लाख रुपए मांगे*
बाड़मेर में रेलवे ऑफिसर हनीट्रैप का शिकार हो गया। आरोप है कि दो युवतियों ने उसे मिलने के बहाने बुलाकर बंधक बनाया और उसके अश्लील वीडियो बना लिए। आरोपी युवतियों ने वीडियो उसकी पत्नी को भी भेज दिए। पुलिस को दी एफआईआर के अनुसार ऑफिसर से 10 लाख रुपए की डिमांड भी की गई है। मामला बाड़मेर सदन थाना इलाके के शिव नगर का सोमवार शाम है। बाड़मेर रेलवे स्टेशन के अधिकारी ने मंगलवार को सदर थाने में रिपोर्ट दी। उसने बताया कि करीब 2 महीने पहले मेरा संपर्क एक लड़की से हुआ था। तब उसने अपना नाम सुमन (बदला नाम) बताया था। उसने अपना मोबाइल नंबर भी शेयर किया था। हर 5-10 दिन में एक-दो बार टिकट से संबंधित जानकारी के लिए फोन पर बात होती रहती थी।
वॉट्सऐप पर कॉल कर मिलने बुलाया
रिपोर्ट में बताया गया है कि 5-6 दिन पहले सुमन का फोन आया था। उसने अपनी एक सहेली से मेरा संपर्क करवाया। मुझे उस लड़की का मोबाइल नंबर दिया। सुमन ने बताया कि यह लड़की आपसे संपर्क कर लेगी। सोमवार की शाम के समय सुमन के बताए अनुसार वॉट्सऐप पर कॉल आया। लड़की ने अपना नाम गायत्री (बदला नाम) बताया। उसने कहा कि आप गांधीनगर, चामुंडा सर्किल तक आ जाओ, वहां पर मैं आपको मिलूंगी। चामुंडा सर्किल पर पहुंचने पर गायत्री ने अपनी स्कूटी से पिकअप किया। फिर वो ऑफिसर को लेकर शिवनगर एरिया के एक मकान पर पहुंची। गायत्री के मोबाइल पर लगातार फोन आ रहे थे। दूर जाकर बात कर रही थी। इतनी देर में गेट पर 2 युवक आए।
*_मारपीट की और 10 लाख रुपए मांगे_*
_एफआईआर के अनुसार कमरे में आते ही दोनों युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। मकान में बंधक बना दिया। दोनों लड़कों ने पीड़ित के कपड़े उतार कर मारपीट की और अश्लील वीडियो बनाए। उन्होंने 10 लाख रुपए की डिमांड की और जल्द से जल्द व्यवस्था करने को कहा। इस पर पीड़ित रेलवे कर्मचारी ने कहा- बाड़मेर में तो मेरा कोई नहीं है मैं कुछ समय पहले ही बाड़मेर आया हूं। रुपए नहीं देने पर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने की धमकियां दी साथ ही महिला थाने में मामला दर्ज करवाकर जेल भेजने की भी धमकी दी इसके बाद बदमाशों ने वॉट्सऐप पर अधिकारी की पत्नी को कॉल किया, साथ ही अश्लील फोटो भेज दिए। इसके बाद पीड़ित को वापस हाईवे पर सुनसान जगह पर छोड़ दिया