
*पालतु श्वानों को उद्यान में घुमाने पर सम्बंधित श्वान मालिक पर निगम द्वारा की जाएगी चालानी कार्यवाही*
🎯 उज्जैनः उद्यानों में स्थानीय रहवासियों द्वारा अपने पालतू श्वानों को घुमाया जाता है एवं वही पर गंदगी करवाई जाती है, जो कि पूर्ण रूप से अनैतिक है। उद्यानो में बुजुर्ग, महिलाऐं, बच्चे सुबह-शाम के समय भ्रमणएवं योगा भी करते है और उन्हे श्वानों के घुमने व गंदगी करवाने से अनेक परेशानियों उत्पन्न होती है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार उपायुक्त उद्यान श्री योगेन्द्र पटेल द्वारा आदेश जारी किया जाकर स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक एवं उद्यानों के उपयंत्री एवं प्रभारी दरोगाओं को सतत् उद्यानों का निरीक्षण करने तथा उद्यानों में श्वानों को घुमाते पाए जाने पर सम्बंधित श्वान मालिक पर चालानी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।