
माननीय श्रीमति प्रतिमा बागरी नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री के पद पर आसिन है माननीय प्रतिमा बागरी मंत्री महोदय संवैधानिक रूप से अपने अनूसुचित जाति आरक्षित सीट रैगांव जिला सतना से प्रचण्ड बहुमत से विधायक बन मंत्री बनी है, प्रदिप अहीरवार कांग्रेस अनूसचित जाति विभाग मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मिडिया पर माननीय प्रतिमा बागरी राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन के जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताते हुए झुठा बयान दिया गया है, बताया गया है कि प्रतिमा बागरी राजपुत समाज से आति है और नेता जो सोशल मिडिया पर गलत बयान प्रतिमा बागरी की जाति के संबंध में दिया है वह असत्य है तथा असवैधानिक व अमर्यादित इस प्रकार के बयान से समुचा बागरी समाज आक्रोसित है संपुर्ण मध्यप्रदेश में बागरी जाति अनूसुचित जाति सूचि क्रमांक 02 के अंतर्गत आती है कांग्रेस नेता द्वारा जो प्रतिमा बागरी के खिलाफ गलत बयान सोशल मिडिया पर दिया है कांग्रेस नेता को माफी मांगे अन्यथा माफी नही मांगने पर उक्त कांग्रेस नेता प्रदिप अहिरवार का समस्त जिलों में पुतला दहन होगा वह विरोध प्रदर्शन होगा इस प्रकार सांप्रदायिक सदभावना को ठेस पहुंचाई है तो उसकी समस्त जिम्मेदारि कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश की होगी और उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाए । बागरी समाज पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें चोर डकेत बताया गया है। उनके विरुद्ध विधिवत योग्य कानून दण्डात्मक कारवाई की जाए।