
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
“पुस्तक मेला” 1 से 5 अप्रैल तक पीएम श्री स्कूल सूरजकुंड खण्डवा में आयोजित होगा
कलेक्टर श्री गुप्ता ने फीता काटकर किया पुस्तक मेले का शुभारंभ
खण्डवा 01 अप्रैल, 2025 – “पुस्तक मेला” 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर मा. विद्यालय जीमखाना ग्राउंड के पास, सूरजकुंड खण्डवा में आयोजित किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने मंगलवार को फीता काटकर किया। इस दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि 1 अप्रैल से नये सत्र की शुरूआत हो रही है। इसके लिए उन्होंने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि अभिभावकों पर नए सत्र में विद्यार्थियों की पुस्तकों का भार आता है और सेट के रूप में पुस्तकें बहुत महंगी बेची जाती हैं।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने प्रयास किया था कि शुरूआत से ही इसकी रोकथाम की जाये।इसके लिए पूर्व में सभी स्कूल संचालकों के लिए आदेश निकाला गया था की एनसीआरटी की पुस्तकों से पढ़ाये,यदि और किसी प्रकाशन की पुस्तकों का उपयोग किया जाना है तो वो प्रसिद्ध प्रकाशकों की हों और उनकी क़ीमत भी कम हों। उन्होंने बताया कि अभिभावकों को एक ही जगह सभी पुस्तकें उपलब्ध हो सकें,इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में पुस्तक मेला आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि पुस्तक मेले का उद्देश्य है कि मल्टीपल वेन्डर एक ही छत के नीचे अपनी पुस्तकें विक्रय कर सकें, जिससे अभिभावकों को अलग-अलग जगह पर पुस्तक लेने नहीं जाना पड़ेगा। वहीं अभिभावकों को पुस्तकों की क़ीमत में छूट का लाभ भी मिलेगा।पुस्तक मेले में कलेक्टर श्री गुप्ता ने पालकों के पंजीयन की जानकारी ली।उन्होंने पुस्तक विक्रेताओं से चर्चा कर पुस्तकों के उपस्थित स्टॉक की जानकारी ली।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी ने बताया कि यह मेला कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। मेले में सस्ती दरों पर कक्षा नर्सरी से 12वीं तक की पुस्तकें उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि मेले में पुस्तकों के अलावा स्कूल बैग, टिफ़िन बॉक्स, बॉटल आदि के स्टाल्स भी लगाये गए। उन्होंने कहा कि कुछ स्कूलों के गणवेश भी मेले में उपलब्ध रहेंगे। मेले में पुस्तक दान करने की व्यवस्था भी की गई है। मेले में आने वाले विद्यार्थी अपनी पुरानी पुस्तकें ला सकते हैं, जिनका संकलन किया जाकर गरीब विद्यार्थियों को दी जायेंगी। उन्होंने विद्यार्थियों के पालकों से अपील की है कि वे मेले में आकर सस्ती दरों पर पुस्तकें खरीद सकते हैं।
इस दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डवा में स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को माला पहनाकर एवं पुस्तक भेंटकर नवीन सत्र में प्रवेश की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे।