
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
जिला मुख्यालय खंडवा में आयोजित स्कूल चले हम कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री लोधी वर्चुअल जुड़े बच्चों को शुभकामना दी,
विद्या ऐसा धन है जो हर समय हमारे साथ रहता है, ,महापौर अमृता यादव,
अभियान में महापौर और जिला पंचायत अध्यक्ष ने बच्चों को स्कूल में प्रवेश करा कर पाठ्यपुस्तिकाएं भेंट की,
खंडवा ।। प्रदेश शासन के स्कूल चले हम अभियान कल शुभारंभ पूरे प्रदेश में 1 अप्रैल से प्रारंभ हो चुका है, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शासकीय नवीन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अरेरा कॉलोनी (ओल्ड कैंपियन) में प्रात: “स्कूल चलें हम” अभियान – 2025 का शुभारंभ शुभारंभ किया इस अवसर पर कार्यक्रम में जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह उपस्थित थे, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि जिला मुख्यालय खंडवा में भी एमएलबी स्कूल में स्कूल चले हम कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेड़े एवं महापौर अमृता अमर यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर इस अभियान का शुभारंभ बच्चों को साथ ले जाकर एवं पाठ्यपुस्तिका वितरण कर किया, कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी वर्चुअल जुड़े और बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि शिक्षा बच्चों का चरित्र निर्माण कर अच्छे नागरिक बनाती है, बिना शिक्षा के जीवन अधूरा है आज की आवश्यकता शिक्षा है, जिला शिक्षा अधिकारी पी एस सोलंकी ने बताया कि उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित की। कार्यक्रम के आरंभ में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी को 1 से 4 अप्रैल तक आयोजित प्रवेश उत्सव की जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम मे महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्या ऐसा धन है जो हमेशा हमारे साथ ही रहता है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की, हमारी सरकार निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है पाठ्यपुस्तिका से लेकर साइकिल एवं अच्छे नंबरों से पास विद्यार्थियों के लिए कई प्रकार की सुविधा उपलब्धि कर रही है, सुनील जैन ने बताया कि कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी सुदेश वानखेड़े, राजपाल सिंह तोमर,सेवादास पटेल, हरीश कोटवाले,राजेश तिवारी, सुधांशु जैन ने भी बच्चों को शुभकामना देते हुए आशीर्वचन उद्बोधन दिया। इस अवसर पर समाजसेवी सुनील जैन, संदेश गुप्ता श्रृंगी उपाध्याय, ओम सिलावट, टिंकू गौड आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा बच्चों का स्वागत करते हुए स्कूल में प्रवेश भी करवाया, साथ ही विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया गया। संचालन संदीप जोशी ने किया तथा आभार रमसा प्रभारी एडीपीसी श्रीमती संगीता सोनवणे ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य ज्योत्सना सोनी,राजेश भंगाले,हिमांशु गंगराड़े सहित स्टाफ सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित थी।