दरगाह से चोरी नवजात बच्चे को 24 घंटे से पहले पुलिस ने किया बरामद
दरगाह से चोरी नवजात बच्चे को 24 घंटे से पहले पुलिस ने किया बरामद जनपद बाराबंकी के कस्बा देवा में दर्शन करने आए गोंडा निवासी एक परिवार का नवजात बच्चा उम्र 5 साल दिनांक 1 अप्रैल को कस्बा देवा दरगाह से लापता हो गया था लापता होने पर नवजात के परिवार मे बच्चे की माँ सिमरन पत्नी अनु संबंधित थाना देवा में प्रार्थना पत्र लेकर सूचना देती जिस पर मुकदमा दर्ज होने पर 24 घंटे पहले तत्परता दिखाते हुए सकुशल मासूम को बरामद कर बच्चों के मां-बाप को सौंप देती है बच्चा चोरी करने वाले में एक महिला हस्बुन् शेख पत्नी अकबर अली अकबर अली पुत्र शेख गयासुद्दीन डमुरियागंज जिला गोपालगंज ऊंचा गांव बिहार पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है हालांकि देवा इंस्पेक्टर अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया मैन्युअल इंटेलिजेंस डिजिटल डाटा की मदद से 5 साल के नवजात अशान पुत्र सिमरन निवासी गोंडा कैसरगंज के चोरी हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर परिवार को सौंप दिया गया है गिरफ्तारी करने वाली टीम में नवागत प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ,कस्बा इंचार्ज रश्मि सिंह व उनकी टीम दुआरा 24 घंटे से अंदर बच्चे की सकुशल बरामदगी की गयी