ताज़ा ख़बरें

*किशोर नगर में श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है गणगौर पर्व, हुआ भंडारा आयोजित*

खास खबर

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

*किशोर नगर में श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है गणगौर पर्व, हुआ भंडारा आयोजित*

खंडवा।। किशोर नगर जूनियर एलआईजी माँ दुर्गाधाम मंदिर के सामने ओसवाल परिवार व्दारा गणगौर पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर महिला मंडल एवं क्षेत्र की मातृशक्ति द्वारा सुंदर मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियों के गणगौर पर्व मनाया जा रहा हैं। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि मंगलवार को सुंदर गीतों की प्रस्तुतियों पर मां दुर्गा धाम महिला मंडल एवं अनेक मातृशक्ति व्दारा गणगौर पर्व के दौरान भगवान शिव एवं मां पार्वती जी की पूजा आराधना से सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो गया। रातों को बड़ी पर ले जाकर जल पिलाया गया एवं क्षेत्र में भंडारे का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर झुमई ओसवाल, कमला ओसवाल, नीलम मेहरा, नेहा कटारे, ज्योति मंगवानी, अनिता तंवर, उमा सिंग, मीरा लाड, माधुरी लाड, पंजिता गाठे, इंदरजीत सावले, अर्चना सावले, खुशबू, वंदना राठौर, राजकुमारी गिंनारे, नेहा मंगवानी, आरती चितोडे, जया खांडेल, धानी चावड़ा, निर्मल मंगवानी, रंजीता चौहान, नींशू, शिवी लाड, प्रशांत सावले आरती सावले, डिम्पी मेहरा, डग्गु लाड़, खुशी, महक नीरज, सुमित, शिवांशु राठौर, दीपक तांबट, अथर्व महेंद्र चौहान आदि सहित महिला मंडल की अनेक मातृशक्ति, बच्चे उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!