
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*कटनी* पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन द्वारा चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियो पर अंकुश लगाने चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एंव SDOP स्लीमनाबाद प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में बहोरीबंद थाना प्रभारी निरी. सुरेन्द्र शर्मा द्वारा ईदुल फितर एंव चैत नवरात्री सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी के दौरान मय स्टाप के अलग अलग स्थानो पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बैचने वालो तथा जुआरिपोयो के बिरूध्द कडी कार्यवाही की गई।
दिनांक 30/3/25 की रात गस्त के दौरान ग्राम पथराडी पिपरिया व निपनिया के बीच खेतो में ताश पत्तो से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते मिलने पर न.1 अनिल पिता झुन्नी लाल जोगी, 2. भारत पिता कडोरी लाल जोगी 3 रामगोपाल पिता नोने लाल बर्मन 4. गोविन्द पिता कोदूलाल साहू सभी निवासी पथराडी पिपरिया के कब्जे से नगदी 1200 रूपये व ताश के 52 पत्ते जप्त कर सभी आरोपियो के बिरूध्द धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । इसी प्रकार आज दिनांक 31/3/25 को अलग अलग स्थानो पर अवैध रूप से शराब परिवहन करते पाये जाने पर 1. देवसिहं पिता गोविन्द लोधी नि. सिजरही के कब्जे से 40 पाव देशी मदिरा प्लेन, 2 चिहानु पिता चेतराम कुशवाहा नि. पडरिया के कब्जे 25 पाव देशी मदिरा प्लेन 3राजू पिता रमेश बर्मन नि. सुपेली के कब्जे से 17 पाव देशी मदिरा प्लेन 4. राहुल पिता विनोद गुप्ता निवासी बिछिया काप के कब्जे 22 पाव देशी मदिरा प्लेन कुल 104 प्लेन मदिरा कीमती 10400 रूपये की जप्त कर चारो आरोपियो के बिरूद्द 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
भूमिका-उक्त रेड कार्यवाही में निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, सउनि धव सिह, प्र.आर.519 सुनील बागरी, आर. 447 धीरज, आर. 743 दीपक, आर. 564 मोहित आर. अतुल श्रीवास्तव, आर. 128 कोमल, आर.710 आशुतोष की विशेष भूमिका रही