कटनीमध्यप्रदेश

चौकी खितौली थाना बरही जिला कटनी पुलिस एवं राजस्व टीम की अवैध रेत परिवहन करने वाले रेत माफियाओ के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही।

चौकी खितौली थाना बरही जिला कटनी पुलिस एवं राजस्व टीम की अवैध रेत परिवहन करने वाले रेत माफियाओ के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही।

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

कटनी-  पुलिस अधीक्षक  कटनी  अभिजीत रंजन भा.पु.से.के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संतोष डेहरिया एवं  एसडीओपी  विजय राघवगढ़ वीरेंद्र धार्वे,थाना प्रभारी  बरही  शैलेंद्र सिंह यादव के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 31/03/25 को चौकी प्रभारी खितौली उप निरीक्षक के.के.पटेल ने अपने स्टाफ प्रधान आरक्षक सीताराम आर. आशीष पटेल आर दिलीप कोल सैनिक मोहन यादव , सैनिक बृजेश सिंह एवं राजस्व टीम के साथ मिलकर अवैध रेत का परिवहन कर रहे गुड्डू उर्फ जितेंद्र सिंह पिता स्वर्गीय गविंद्र सिंह निवासी सलैया सिहोरा का लाल रंग का महेंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर एवं ट्रॉली जिसका चेचिस नंबर MBNABAEGKKJK02673 व इंजन नंबर NKK2EMT0344 है आरोपी ड्राइवर अजीत भूमिया पिता बब्बू भूमिया निवासी सलैया सिहोरा थाना बरही जिला कटनी के कब्जे से जप्त किया ।

 

 

सराहनीय भूमिका : उप निरीक्षक के.के पटेल चौकी प्रभारी खितौली थाना बरही

प्रधान आरक्षक सीताराम वर्मा, आरक्षक आशीष पटेल, आरक्षक दिलीप कोल, सैनिक मोहन यादव, सैनिक बृजेश सिंह व राजस्व टीम

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!