
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*सिंधी समाज द्वारा श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया गया चेट्रीचंड महोत्सव पर्व*
*मंदिर में देर रात्रि तक लग रहा दर्शनार्थ श्रद्धालुओं का ताता, रात्रि में घरों की छतों पर दीपक जला कर मनाया गया दीपोत्सव*
*रंगबिरंगी गगनभेदी आतिशबाजी से रोशन हुआ आकाश, नगर भर के श्रद्धालुओं ने भंडारे में पाई प्रसादी*
*आस्था एवं आकर्षण का केंद्र रही भगवान झूलेलाल की जीवंत झांकी*
खंडवा।। सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल के तत्वावधान एवं श्री झूलेलाल समर्थ पैनल सदस्यों की मौजूदगी में सिंधी समाज द्वारा अपने इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल जी का अवतरण दिवस चेट्रीचंड महोत्सव श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया गया। यह जानकारी देते हुए मंडल प्रवक्ता निर्मल मंगवानी एवं सचिव श्री हरीश आसवानी ने बताया कि रविवार को प्रातः से ही देर रात्रि श्रद्धालुओं का ताता मंदिर में दर्शनार्थ लग रहा। रात्रि में घरों की छतों पर दीपक जला कर दीपोत्सव मनाया गया एवं आकाश रंगबिरंगी गगनभेदी आतिशबाजी से गुंजायमान हुआ। दोपहर 3 बजे से बहराणा साहब का विशाल चल समारोह मंदिर परिसर सिंधी कालोनी एवंं टैगोर कालोनी के विभिन्न मार्गों निकाला गया। पैनल द्वारा प्रथम बार जीवंत झांकी में बाबू बिनवानी भगवान श्री झूलेलाल जी की वेशभूषा में एवं हनुमानगढ़ व्यायाम शाला के नन्हे मुन्ने बच्चों के हैरतअंगेज करतब आकर्षण का केंद्र रहे। वही महादेवगढ़ प्रमुख अशोक पालीवाल की विशेष मौजूदगी एवं अध्यक्ष मोहन दीवान व्दारा संगीतमय गीतों भजनों के मध्य केक काटा जाकर एक दूसरे को बधाइयां दी गई। महाआरती का आयोजन हुआ। रात्रि 9 बजे से विशाल आम भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें नगर के विभिन्न वरिष्ठजनों के साथ ही पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी, कार्यकारी अध्यक्ष नानकराम चंदवानी, पदाधिकारी सदस्य, मंडल के अध्यक्ष मोहन दीवान, किशोर लालवानी, रवि गिदवानी, किशनचंद कोटवानी, मनोहरलाल सबनानी, पवन किशन चंद डैम्बरा, जितेंद्र उदासी, निर्मल मंगवानी, पवन वासवानी, पैनल अध्यक्ष प्रदीप कोटवानी, रजत मंगवानी, सोनू लालवानी, पार्षद पवन गोस्वामी, विक्रम सहजवानी, गिरीश वासवानी, अशोक मंगवानी, अश्विन बसंतानी, गिरीश नेभनानी, करण, कमल बजाज, कमलेश हिरानी, हितेश लालवानी, धर्मेंद्र छुट्टानी, रोहित वाधवानी, आशीष आहूजा, रोहित आर्तवानी, मनीष मालानी, गौरव आसवानी, अनिल सभनानी, हर्षद बख्तियापुरी, संतोष, पंकज कोटवानी, आशीष राजानी, भरत धामेजा, टोमु चंदवानी, राहुल गेलानी, नरेश लालवानी, दीपेश हिंगोरानी, हरू आसवानी, दीपक शामनानी, पवन सोनी, राजेश वाधवा आदि सहित बडी़ संख्या में माता बहनें, समाजजन उपस्थित थे।