ताज़ा ख़बरें

आज हमारे बच्चों एवं युवा पीढ़ी को धर्म संस्कृति एवं नैतिक विचारों के संस्कारों की आवश्यकता है, ,विदुषी श्री माताजी,

नव वर्ष की पावन बेला में श्री सम्मेद शिखर मंडल विधान एवं रत्नजडीत प्रतिमाओं का अभिषेक कार्यक्रम संपन्न,

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

आज हमारे बच्चों एवं युवा पीढ़ी को धर्म संस्कृति एवं नैतिक विचारों के संस्कारों की आवश्यकता है, ,विदुषी श्री माताजी,

नव वर्ष की पावन बेला में श्री सम्मेद शिखर मंडल विधान एवं रत्नजडीत प्रतिमाओं का अभिषेक कार्यक्रम संपन्न,

खंडवा।। पूर्व भव में हमारे द्वारा किए गए अच्छे कर्म के चलते हमें मानव जीवन मिला है, मानव जीवन के साथ ही हम सब का सौभाग्य है कि हमें त्याग की भावना से परिपूर्ण जैन कुल प्राप्त हुआ है, मानव जीवन को सार्थक करने के लिए हम सब का दायित्व है कि हम सभी समय का सदुपयोग करें एवं देव शास्त्र गुरु के प्रति अपनी आस्था बनाए रखें, यह उदगार हिंदू नव वर्ष की पावन मेला में बजरंग चौक स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण में श्री सम्मेद शिखर मंडल विधान की पूजा एवं रत्नजडीत 24 तीर्थंकर भगवान के अभिषेक, शांति धारा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंडवा में विराजमान विदुश्री श्री माताजी ने व्यक्त किये, समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मंदिर के द्वितीय तल पर शिखर जी की रचना में विराजमान रतन जड़ीत 24 तीर्थंकर भगवान की प्रतिमाओं का अभिषेक एवं शांति धारा के साथ सभी के कल्याण के लिए श्री सम्मेद शिखर मंडल विधान की पूजा माताजी के ससंघ सानिध्य में आयोजित हुई, बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुओ ने धार्मिक आयोजन में उपस्थित होकर पुण्य प्राप्त किया, विदुषी श्री माताजी ने कहां की आज के इस आधुनिकता की दौड़ में हमारा जीवन अस्त व्यस्त होता जा रहा है, आज के जीवन में कोई सुखी नहीं है हर कोई न कोई दुख से पीड़ित है, नए युग में युवा वर्ग भी लगातार भटकाव की ओर आगे बढ़ रहा है आवश्यकता है हमारे बच्चे एवं युवाओं में धर्म संस्कृति और नैतिक विचारों के संस्कारों की, माताजी ने खंडवा में आयोजित संस्कार शिविर की तारीफ करते हुए कहा कि यह हमारे बच्चों के लिए अत्यंत जरूरी है, स्कूली शिक्षा के साथ हमारे बच्चों में धर्म के संस्कारो का होना भी जरूरी है, समाज के सचिव सुनील जैैन ने बताया कि वर्ष में एक बार रत्नजडीत प्रतिमाओं का अभिषेक कार्यक्रम आयोजित होता है, सौभाग्य का विषय है कि इस वर्ष विदुश्री माताजी के ससंघ सानिध्य मे हम सबको यह अवसर प्राप्त हुआ, धार्मिक अनुष्ठान में खुशबू,गौरव,प्रदीप रावका, विकास, अविनाश, प्रकाश बड़जात्या, के सी जैन, जितेंद्र, सुरेश लोहाडिया परिवार द्वारा एवं समाज के श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिमाओं का अभिषेक एवं शांति धारा की गई, माताजी के पाद पक्षालन का सौभाग्य तरुण, अनिल लोहाडीया परिवार को प्राप्त हुआ, मंडल विधान की पूजा में समाज के अलग-अलग मंडलों ने अष्ट द्रव्य चढ़ाएं, कार्यक्रम की प्रस्तुति अध्यक्ष दिलीप पहाड़िया द्वारा प्रस्तुत की गई, आभार सचिव सुनील जैन ने माना, आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष दिलीप पहाड़िया, वीरेंद्र जैन, विजय सेठी, सचिन सुनील जैन, पंकज छाबड़ा, सुरेश
लोहाडीया,पवन रावका,राजेंद्र छाबड़ा, अविनाश जैन, डॉक्टर पंकज जैन, कैलाश पहाड़िया, पंकज जैन महल, सुभाष सेठी, डॉ सुभाष जैन, अर्पित जैन प्रेमांशु चौधरी, अमर लोहाडिया, मनीष जैन सराफ, कांतिलाल जैन, अनूप बडजात्या, भरत छाबड़ा, रोहन सेठी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!