
Ujjain News: मंगल सागर कॉलोनी में मचा था उत्पात, रहवासी समझे थे चोर और डाकू, अब आरोपी को देखकर सब रह गए हैरान पुलिसलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने कॉलोनी के रहने वाले किसी व्यक्ति से शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे थे। लेकिन, जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो गुस्से में आकर उसने यह हंगामा मचा दिया। उज्जैन जिले के आगर रोड स्थित मंगल सागर कॉलोनी में रहने वाले लोग पिछले दो दिनों से सहमे हुए हैं। दो दिन पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने देर रात उत्पात मचाया और मकानों व गाड़ियों के कांच फोड़ने के साथ ही अन्य सामानों को भी नुकसान पहुंचाया था। इससे क्षेत्रवासियों को लगा, जैसे कोई चोर या डाकू आ गए हों। लेकिन, जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और पुलिस ने जांच की तो आरोपी को देखकर सभी लोग हैरान रह गए।पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि आगर रोड स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के सामने मंगल सागर कॉलोनी है। यहां कुछ महीने पहले राकेश पिता श्यामलाल ने मकान बनाया था और वहीं रहने भी आ गया था। गुरुवार रात ढाई बजे राकेश ने शराब के नशे में गाली-गलौज कर कॉलोनी में जमकर हंगामा मचाया। रात के अंधेरे में उसने लोगों के घरों पर पत्थर फेंके और कॉलोनी के 10 से ज्यादा घरों के दरवाजे और खिड़कियों के कांच फोड़ दिए।
ये भी पढ़ें: प्रोफेसर पत्नी की प्रताड़ना से परेशान पति ने फांसी लगाई, मोबाइल में मिला वीडियो देखकर पुलिस भी चौंकी
इतनी रात को अचानक हुए हंगामे से लोग सहम गए। पहले उन्हें लगा कि चोर-उचक्के या डाकू कॉलोनी में घुस आए हैं। इसी डर से कोई भी रहवासी बाहर नहीं निकला। लेकिन, सुबह सभी रहवासी एकत्रित हुए और थाने पहुंचकर घटना की जानकारी चिमनगंज थाना पुलिस को दी। पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे। तब पता चला कि कॉलोनी का ही रहने वाला राकेश इस हंगामे का जिम्मेदार था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर लिया।
ये भी पढ़ें: प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस से तापमान में आई गिरावट, एक अप्रैल को हल्की बारिश का अलर्ट
इसलिए मचाया था उत्पात
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने कॉलोनी के रहने वाले किसी व्यक्ति से शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे थे। लेकिन, जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो गुस्से में आकर उसने यह हंगामा मचा दिया।
तोड़फोड़ की तस्वीरें…