ताज़ा ख़बरें

*नकली सोना दिखाकर मुरैना के व्यक्ति से ठगी का मास्टरमाइंड आरोपी कुठला पुलिस की गिरफ्त में* दिनांक

*प्रेस नोट*
*नकली सोना दिखाकर मुरैना के व्यक्ति से ठगी का मास्टरमाइंड आरोपी कुठला पुलिस की गिरफ्त में*
दिनांक 29/03/2025

दिनांक 26/03/2025 को फरियादी राय सिंह राठौर पिता जगजीत सिंह राठौर उम्र 41 वर्ष निवासी परसरामनगर थाना कोतवाली मुरैना का उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसने कुम्भ प्रयागराज मेला में प्रसाद की दुकान लगाया था वही पर बगल में नन्दकुंवर पारधी अपने रिश्तेदार शहनशाह उर्फ लल्लू पारधी के साथ सपरिवार रुद्राक्ष की दुकान लगाया था वही पर इसकी पहचान / मित्रता हो गई थी जिसने सस्ते में सोना देने का बोलकर अपने मोबाइल में सोने के टुकड़े दिखाया था मेला समाप्ति के बाद फरियादी अपने ग्रह ग्राम चला गया तथा आरोपियों से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर दिनांक 05/03/2025 को सोना का सैम्पल लेने अपने एक अन्य साथी के साथ कटनी आया और कटनी पन्ना रोड में दो सोने के टुकड़े 25,000 रुपए में लेकर अपने घर वापस मुरैना चला गया और चैक करने पर सही माल होने से आरोपी से और सोना लेने का कहा, जिसपर आरोपियों ने कटनी दिनांक 24/03/2025 को कटनी बायपास पन्ना रोड़ के जंगल में बुलाया जहाँ आरोपियों ने सोना देने का कहकर फरियादी से 1,55,000 रुपये ले लिए और रुपये लेकर भाग गए जिसकी रिपोर्ट पर थाना कुठला में ठगी धोखाधड़ी का मामला सुसंगत धाराओं में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा0पु0से0) द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने निर्देशित किया गया। जिनके निर्देश पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में कुठला पुलिस ने लगातार आधुनिक तकनीकों के साथ साथ परम्परागत आसूचना संकलन करते हुए दिनांक 28/03/2025 को सरगना आरोपी नन्द कुंवर पारधी पिता किरमताल पारधी उम्र 44 वर्ष निवासी महुआखेड़ा कोफना घाटी थाना शाहनगर जिला पन्ना को अमराडांड कीला फैक्टरी के पास से पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने अन्य सहयोगियों के साथ घटना करना कबूल किया आरोपी के कब्जे से ठगी हुई रकम में से 5,000 रुपये, घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं एक धारदार चाकू जप्त कर मौके से विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी को पुलिस रिमाण्ड में लेकर जिले में अन्य घटित घटनाओं एवं फरार आरोपियों के बारे में पूछताछ की गई । यहाँ उल्लेखनीय है कि आरोपी एवं उसके साथियों के मध्य ठगी की रकम बटवारा को लेकर आपस में विवाद व मारपीट भी हुई है ऐसा आरोपी द्वारा बताया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जिला जेल कटनी भेज दिया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी – नन्द कुंवर पारधी पिता किरमताल पारधी उम्र 44 वर्ष निवासी महुआखेड़ा कोफना घाटी थाना शाहनगर जिला पन्ना (म0प्र0)
फरार आरोपी – दो नफर
विशेष भूमिकाः– निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक सौरभ सोनी, उप निरीक्षक मेघा मिश्रा, के0के0 सिंह, विनोद सिंह, सहायक उप निरीक्षक श्याम नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक नन्दकिशोर अहिरवार, भगवत चौधरी, रामेश्वर सिंह, सविता तिवारी, आरक्षक पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, बालकृष्ण तिवारी, मनोज सिंह राजपूत, हर्षुल मिश्रा एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!