ताज़ा ख़बरें

सी.एस.आर योजनांतर्गत दिव्यांगजनों को उपकरणों का किया गया वितरण

सी.एस.आर योजनांतर्गत दिव्यांगजनों को उपकरणों का किया गया वितरण
खंडवा 28 मार्च, 2025 – 
जिला पंचायत परिसर खंडवा में भारतीय क्रत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड (एलिम्को) द्वारा एस.बी.आई के माध्यम से सी.एस.आर योजनांतर्गत शुक्रवार को दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण किया गया, जिसमें मुख्यत मोटराईज्ड ट्रायसिकल 25, ट्रायसिकल 16, बैशाखी 36, व्हील चेयर 17, स्मार्ट फोन 4, सुगम्य केन 7, छडी 14, श्रवण यंत्र 4, टीएलएम किट 1 एवं वाकर 3 इस प्रकार कुल 127 उपकरणों का वितरण किया गया। उक्त शिविर का आयोजन माह जनवरी 2025 में  किया गया था, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना, जनपद पंचायत खंडवा में चिन्हांकित हितग्राहियों को इस शिविर में शामिल किया गया, जिसमें कुल 74 हितग्राहियों को 127 उपकरण प्रदाय किये गये ।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेडे, जनपद पंचायत खंडवा के अध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय विभाग की ओर से प्रभारी उपसंचालक श्रीमती निकिता मण्डलोई, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, श्रीमती संध्या बारे, श्री धीरज गोयल, सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारी एवं डीडीआरसी स्टॉफ उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!