
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने ग्राम पंचायत पड़रिया किया निरीक्षण
डिंडौरी : 26 मार्च, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने ग्राम पंचायत पड़रिया में आंगनवाड़ी केन्द्र और प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से भोजन, पोषण आहार, वितरण पंजी आदि की जानकारी ली। आंगनवाड़ी केन्द्र में मौजूद बच्चों से वन-टू-वन संवाद किया और उनके शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने प्राथमिक शाला पड़रिया का निरीक्षण किया, उन्होंने शिक्षक सूची पटल बोर्ड पर लगाने के निर्देश दिए और कक्षा में अध्ययनरत बच्चों से गणित के सवाल हल कराये। उन्होंने विद्यार्थियों के शैक्षणिक में सुधार करने और नियमित रूप से अध्यापन कार्य कराने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती ने स्कूल प्रभारी श्रीमती समीक्षा कुशवाहा को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु डीपीसी को निर्देशित किये। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, सीईओ जनपद पंचायत अमरपुर श्री लोकेश नारनोरे, नायब तहसीलदार अमरपुर श्री सुंदरलाल यादव डीपीसी श्री रावेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री बी.एल. भलावी, कार्यपालन यंत्री ग्रा.यां.से. श्री दीपसिंह आर्मो सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।