ताज़ा ख़बरें

रायगढ़ – खरसिया। खुले कुएं में गिरने से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत है,मृतक का नाम शंकर सारथी बताया जा रहा है। अध्यक्ष कमल गर्ग व नगर पालिका प्रशासन और चौकी प्रभारी संजय नाग व पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद, शव को बाहर निकालने का किया जा रहा प्रयास।

खरसिया / 70 वर्षीय बुजुर्ग शंकर सारथी जो कि बघेल मोहल्ला गंज पीछे वार्ड नंबर 12 मे किराए के मकान में विगत कई वर्षों से निवास कर रहा था।

 

त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान 

रायगढ़ – खरसिया। खुले कुएं में गिरने से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत है,मृतक का नाम शंकर सारथी बताया जा रहा है। अध्यक्ष कमल गर्ग व नगर पालिका प्रशासन और चौकी प्रभारी संजय नाग व पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद, शव को बाहर निकालने का किया जा रहा प्रयास।

खरसिया / 70 वर्षीय बुजुर्ग शंकर सारथी जो कि बघेल मोहल्ला गंज पीछे वार्ड नंबर 12 मे किराए के मकान में विगत कई वर्षों से निवास कर रहा था, आज दिनांक 25 मार्च को लगभग शाम 7.30 बजे खुले कुएं में गिर जाने की खबर आ रही है, मौके पर अध्यक्ष कमल गर्ग, पार्षद रेखा केथलिया,चीनू शर्मा, दीपक अग्रवाल सहित नगर पालिका प्रशासन और चौकी प्रभारी संजय नाग सहित पुलिस प्रशासन दल बल के साथ मौजूद है।

मृत शव को किसी ही हालत में कुएं से निकालने प्रयास किया जा रहा है, कुएं के पानी को पंप के माध्यम से खाली करने का प्रयास जारी है वहीं गोताखोर टीम से बात हुई है जो कि कल सुबह तक आने की संभावना है, तब तक प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है प्रयास जारी और जिनके पत्नी सहित दो पुत्र धोनी सारथी, गणेश सारथी और दो पुत्री लक्ष्मी सारथी, आरती सारथी के साथ भरा पूरा परिवार रोता बिलखता मृत शव के बाहर निकले का इंतजार में हैं, 

इस दुखद घड़ी में पूरा गंज पीछे मोहल्ला एक जुट होकर मौके में मौजूद है, सभी ने दुखद घटना के प्रति परिजनों को अपनी संवेदना व्यक्त करी, ईश्वर से दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!