
त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान
रायगढ़- घरघोडा़। पेड में फाँसी लगाकर युवक ने कि आत्महत्या ।
घरघोड़ा के टेरम में युवक के द्वारा पेड में आत्महत्या करने का घटना सामने आया है
प्राप्त जानकारी अनुसार युवक ने पेड में गमछा से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है
मृतक का नाम प्रमोद राठिया पिता ठाकुर राम उम्र 22 वर्ष निवासी टेरम थाना घरघोड़ा बताया जा रहा घरघोड़ा पुलिस ने शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई है।
मौत का कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस के जाँच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा.