
त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान
बिग ब्रेकिंग-धरमजयगढ
धरमजयगढ़ वन्यप्राणियों का शिकार कर मारने वालों पर धरमजयगढ़ वन अमला ने कसा शिकंजा की कार्यवाई ……..
फिलहाल 04 आरोपी को कस्टडी में लेकर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत आगे की आवश्यक कार्यवाई की जा रही है….
धरमजयगढ रेंज के कोयलार क्षेत्र में पुख्ता सबूत के साथ सघन जांच व कड़ी मेहनत बाद दो जंगली सुअर व तार बरामदगी के साथ चार आरोपी को कस्टडी में लेकर कार्यवाई की जा रही है*।
*सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदेहियों की संख्या बढ़ सकती हैं।*