
अमित पाण्डेय/संवाददाता बस्ती
विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष झांसी की बचाई जान :फिरोजखान प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भारतीय अटल सेवा
भारतीय अटल सेवा के फिरोजखान प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भारतीय अटल सेवा अपनी निजी कार्य हेतु कानपुर जा रहे थे उनके साथ में शाहरुख खान जिला उपाध्यक्ष,आसिफ खान जिला उपाध्यक्ष , शादाब खान जिला उपाध्यक्ष भी थे ,समथर हाइवे झांसी पर करीब 12बजे दोपहर को एक एक मारुति पलट गई जिसमें विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष झांसी मधुसूदन शिवहरे,संतोष हिसारिया एवं सुमन श्रीवास्तव साथ में थे जो जिला स्तरीय मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे ,फिरोजखान ने उनकी यथासंभव मदद की और उपचार हेतु एंबुलेंस मंगाई जिससे हॉस्पिटल भेजा गया ,फिरोजखान प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्य मोर्चा भारतीय अटल सेवा द्वारा किए गए कार्य सराहनीय है जो समाज में एक मिशाल है/