
*उत्तर प्रदेश के कृषि आदान व्यापारियों का प्रादेशिक व्यापारी महाअधिवेशन कानपुर में ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के समस्त सदस्यों का एक भव्य *प्रादेशिक व्यापारी महाअधिवेशन 23 मार्च 2025 रविवार को कानपुर के मोती झील मैदान* में ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न हुआ ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन के *राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनमोहन कलन्त्री, राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रवीणभाई पटेल, ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश प्रभारी संजय रघुवंशी उपस्थित रहे।*
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में विधायक आर्यनगर श्री अमिताभ बाजपेयी की उपस्थिति में उपरोक्त सम्मेलन में कृषि व्यापारियों को उत्तर प्रदेश में होने वाली समस्याओं पर विस्तार रूप से विचार विमर्श किया गया। एवं केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग की गई है कि 1:— खाद, बिज एवं कीटनाशक के मूल रूप से पेकिंग का सेम्पलिंग फेल होने पर निर्माता कंपनी पर कार्यवाही की जावे और व्यापारी को गवाह के रूप में पेश किया जावे।
2:— खाद पर डीलर मार्जिन 5 से 7 प्रतिशत किया जावे।
3:– एक बार लायसेंस लेने के बाद कम्पनियों के प्रिंसिपल सर्टिफिकेट जोड़ने की आवश्यकता बन्द की जावे।
4:– विक्रेता की मृत्यु होने पर उसके नजदीकी रिश्तेदार के नाम से लायसेंस ट्रांसफर किया जावे।
5:— पेस्टिसाइड मैनेजमेंट बिल को स्थगित किया जावे।
साथ ही प्रदेश में *प्रत्येक जनपद में एक गांव जैविक गाँव* अभियान की शुरुआत भी की गई ।
उपरोक्त सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के लगभग 40 जनपदों के 3000 से अधिक कृषि आदान व्यापारियो ने उपस्थित होकर इस व्यापारिक महा अधिवेशन को सफल बनाया .
प्रदेश अध्यक्ष श्री अतुल त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
धन्यवाद
*श्री अतुल त्रिपाठी*
*प्रदेश अध्यक्ष*
*एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश*