
*डीएम का अवैध खनन पर कड़ा प्रहार, तड़के सात बजे संभाली कमान*
*खनन माफियाओं पर प्रशासन की सख्ती, कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ अवैध बालू भंडारण जब्त*
उमरी बेगमगंज, गोंडा। जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तड़के छापेमारी अभियान चलाया। खुद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस ऑपरेशन की अगुवाई की, जिसमें कई अवैध खनन गतिविधियों का पर्दाफाश हुआ। डीएम के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गईं, जबकि एक गांव में 100 घनमीटर अवैध बालू का भंडारण पकड़ा गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी तरबगंज ने इस प्रवर्तन अभियान को अंजाम दिया।
*कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त, जांच जारी*
अभियान के दौरान उमरीबेगमगंज में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा गया, जिसमें 5.72 घनमीटर बालू लोड था। वाहन स्वामी राजकुमार और चालक मनोज कुमार परिवहन पास प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके चलते वाहन जब्त कर लिया गया।
वहीं, ग्राम ऐली परसोली में प्रधान मनिराम यादव के ठिकाने पर 100 घनमीटर अवैध रूप से संचित बालू मिला। प्रधान ने सफाई दी कि बालू इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण के लिए लाया गया था, लेकिन वैध दस्तावेज न होने के चलते प्रशासन ने बालू जब्त कर खनन विभाग को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। इसी अभियान में प्रशासन ने एक अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली (वाहन संख्या UP 43 T 2460) को भी पकड़ा, जिसमें लगभग 30 घनमीटर बालू लोड था। चालक अनिल कुमार के पास भी वैध अभिवहन पास नहीं था। इसके अलावा, जांच में राहुल सिंह (निवासी अनभुला, भाग नकंवा, गोंडा) को भी अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त पाया गया।
*सख्त कार्रवाई के निर्देश*
इन सभी मामलों में प्रशासन ने खनिज नियमावली 2021 के नियम 72(1) तथा खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4 एवं 21 के तहत कार्रवाई की है। पकड़े गए सभी वाहनों को जब्त कर उमरीबेगमगंज में जिलाधिकारी की निगरानी में रखा गया है। ये वाहन अब अदालत के आदेश तक प्रशासन की अभिरक्षा में रहेंगे। इस कड़ी कार्रवाई के बाद डीएम नेहा शर्मा ने साफ संदेश दिया कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के औचक निरीक्षण और छापेमारी अभियान जारी रहेंगे, ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।
प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
*डीएम का अवैध खनन पर कड़ा प्रहार, तड़के सात बजे संभाली कमान*
*खनन माफियाओं पर प्रशासन की सख्ती, कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ अवैध बालू भंडारण जब्त*
उमरी बेगमगंज, गोंडा। जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तड़के छापेमारी अभियान चलाया। खुद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस ऑपरेशन की अगुवाई की, जिसमें कई अवैध खनन गतिविधियों का पर्दाफाश हुआ। डीएम के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गईं, जबकि एक गांव में 100 घनमीटर अवैध बालू का भंडारण पकड़ा गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी तरबगंज ने इस प्रवर्तन अभियान को अंजाम दिया।
*कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त, जांच जारी*
अभियान के दौरान उमरीबेगमगंज में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा गया, जिसमें 5.72 घनमीटर बालू लोड था। वाहन स्वामी राजकुमार और चालक मनोज कुमार परिवहन पास प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके चलते वाहन जब्त कर लिया गया।
वहीं, ग्राम ऐली परसोली में प्रधान मनिराम यादव के ठिकाने पर 100 घनमीटर अवैध रूप से संचित बालू मिला। प्रधान ने सफाई दी कि बालू इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण के लिए लाया गया था, लेकिन वैध दस्तावेज न होने के चलते प्रशासन ने बालू जब्त कर खनन विभाग को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। इसी अभियान में प्रशासन ने एक अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली (वाहन संख्या UP 43 T 2460) को भी पकड़ा, जिसमें लगभग 30 घनमीटर बालू लोड था। चालक अनिल कुमार के पास भी वैध अभिवहन पास नहीं था। इसके अलावा, जांच में राहुल सिंह (निवासी अनभुला, भाग नकंवा, गोंडा) को भी अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त पाया गया।
*सख्त कार्रवाई के निर्देश*
इन सभी मामलों में प्रशासन ने खनिज नियमावली 2021 के नियम 72(1) तथा खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4 एवं 21 के तहत कार्रवाई की है। पकड़े गए सभी वाहनों को जब्त कर उमरीबेगमगंज में जिलाधिकारी की निगरानी में रखा गया है। ये वाहन अब अदालत के आदेश तक प्रशासन की अभिरक्षा में रहेंगे। इस कड़ी कार्रवाई के बाद डीएम नेहा शर्मा ने साफ संदेश दिया कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के औचक निरीक्षण और छापेमारी अभियान जारी रहेंगे, ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।
प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।