
*नवांकुर संस्था ने मनाया विश्व जल दिवस कार्यक्रम*
*एडिटर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्यप्रदेश*
मंडला। जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था देवनाला सेवा समिति खैरी माल सेक्टर सिंगारपुर में छात्रावास भवन में जल संवाद कार्यक्रम किया गया जिसमें विकासखंड समन्वयक नेमलाल धुर्वे द्वारा जल का महत्व बताते हुए लोगों को प्रेरित किया गया तथा जल जीवन के लिए बहुत उपयोगी है और सतत जल का संरक्षण करने की बात कही गई एवं प्रत्येक गांव में जल संरक्षण कार्य जैसे_ नदी, में बोरीबंधन , जल संरक्षण कार्य योजना बनाकर किया जा सकता है एवं सार्वजनिक स्थान, हैंडपंप,कुआं, बावड़ी आदि स्थानों में भी स्वच्छता हेतु साफ-सफाई कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई स्वच्छता जीवन के लिए बहुत उपयोगी है इसके महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी गई कार्यक्रम में उपस्थित नवाकुर संस्था के कार्यक्रम समन्वयक गोविंद कुरूम कार्यक्रम के रूपरेखा के अनुसार गतिविधियों कार्यक्रम कराया गया और लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया
प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष राधेलाल चौकसे ,गोरेलाल यादव, रामलाल यादव, संवत यादव, सुख यादव ,गुलाब मरवी, दीनदयाल नंदा, राहुल परते, रामकुमार नंदा, वीरेंद्र कुमार, विष्णु नंदा, रामदेव, एव समस्त छात्र ने इस कार्यक्रम में सहभागिता दी एवं अंत में जल संरक्षण हेतु संकल्प दिलाया गया।