
*शंभू बॉर्डर पर पुलिस कार्रवाई: किसानों के टेंट हटाए, कई नेता हिरासत मे*
*शंभू बॉर्डर पर कार्रवाई, अंबाला में भी बढ़ी हलचल*
अंबाला, 19 मार्च
पंजाब पुलिस ने 13 महीने से बंद हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर को खोलने की कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां बैठे किसानों के टेंट हटाए जा रहे हैं और बुलडोजर से उनके बनाए शेड तोड़े जा रहे हैं।
इधर, अंबाला में भी पुलिस की हलचल तेज हो गई है। बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है, हालांकि अभी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। अंबाला-राजपुरा रोड भी फिलहाल बंद है। वहीं, अंबाला में एक गुरुद्वारा से किसानों के लिए अनाउंसमेंट की जा रही है कि वे डटे रहें।
*किसान नेता हिरासत में, पटियाला कमांडो सेंटर भेजे जाने की संभावना*
बैठक के बाद जब किसान शंभू बॉर्डर लौट रहे थे, तभी पंजाब पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में ले लिया। इनमें किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के संयोजक सरवन पंधेर और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के जगजीत डल्लेवाल शामिल हैं। पंधेर को मोहाली की एयरपोर्ट रोड पर रोका गया, जबकि डल्लेवाल को संगरूर में एंबुलेंस समेत घेरकर हिरासत में लिया गया।
इसके अलावा, किसान नेता काका सिंह कोटड़ा, अभिमन्यु कोहाड़, मनजीत राय और ओंकार सिंह को भी डिटेन किया गया है। सूचना है कि इन सभी को पटियाला के कमांडो सेंटर (बहादुरगढ़) में शिफ्ट किया जा सकता है।
*केंद्र और किसानों की वार्ता रही बेनतीजा*
इससे पहले, शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच बुधवार को सातवें दौर की बातचीत हुई, जो बेनतीजा रही। बैठक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चली, जिसमें किसान नेताओं के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी मौजूद रहे। बातचीत विफल रहने के बाद किसान वापस लौट रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेना शुरू कर दिया।