ताज़ा ख़बरें

गुड़ी पड़वा पर्व भजन संध्या हेतु मातृशक्ति की बैठक संपन्न,

आमंत्रण कैलेंडर का विमोचन हुआ ।

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

गुड़ी पड़वा पर्व भजन संध्या हेतु मातृशक्ति की बैठक संपन्न,

*आमंत्रण कैलेंडर का विमोचन हुआ ।
*फूलों से होली खेली,

गुड़ी पड़वा की पूर्व संध्या पर 29 मार्च को सुप्रसिद्ध गायिका आशा वैष्णव देंगी भजनों की प्रस्तुति,

खंडवा । पूर्व निमाड़ सामाजिक सांस्कृतिक सेवा समिति के गौरवपूर्ण आयोजन भजन संध्या में इस वर्ष सुप्रसिद्ध गायिका आशा वैष्णव, अहमदाबाद अपनी प्रस्तुति देगी। इस कार्यक्रम को सफल एवं सुचारु बनाने के लिए मातृशक्ति की एक बैठक का आयोजन श्रीगणेश गौशाला में किया गया जिसमें उपस्थित मातृशक्ति ने कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु अपने विचार व्यक्त किये । समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सेवा समिति द्वारा गुड़ी पड़वा की पूर्व संध्या पर 29 मार्च शनिवार को शाम 7:30 बजे पुरानी अनाज मंडी प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन आयोजित होगा, कार्यक्रम में अध्यक्ष आशीष चटकेले, सचिव भूपेन्द्र सिंह चौहान, रामचंद्र मोर्य, सुनील जैन,ममता बोरसे, चारुलता यादव, पूजा जैन सहित अन्य मातृशक्ति ने अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर आमंत्रण के कैलेंडर का विमोचन भी किया गया, फूलों और गुलाल से होली खेली गई एवं गौमाता को गौग्रास कराया गया ।
बैठक में मातृशक्ति द्वारा वर्षप्रतिपदा चैत्र शुक्ल एकम के दिन प्रातः 6 बजे घंटाघर पर एकत्र होकर सूर्य को सामूहिक अर्घ्य देने, अपने अपने घरों की छतों पर भगवा पताकाएँ लगाने, गुड़ी बांधने, बंदनवार सजाने एवं शाम को आंगन में रंगोली सजाने व दीपक लगाने का आग्रह सभी सनातनीयों से किया है।
बैठक में ज्योति वालंजकर, नेहा यादव, भारती चटकेले, नैना चौहान, रिया चौहान, छाया राठौर, समीक्षा दुबे, मोनिका शर्मा, श्वेता गोयल, मंजु यादव, धरा खंडेलवाल, लता पटेल, जानकी अग्रवाल, सरिता महोदय, योगिता माहेश्वरी, सुजाता मोरे, आशा उपाध्याय, शारदा तांदले, प्राची शर्मा, स्नेहा कश्यप, हर्षा ठाकुर, निशा अग्रवाल, छाया राठौर, अमिता गौर, शिवप्यारी मोर्य, जया गुप्ता, बसु बाई अकोले, देवकी सैनी, रेखा वर्मा, राजेश्वरी सोमानी, ममता सेन, गायत्री पालीवाल, सीमा राठौर, किरण शर्मा, कुसुम तिवारी, शुभा शर्मा, डॉ मेघा प्रजापति, रेखा माहेश्वरी, प्रीति तोमर, निशा चौहान, नीलम कानोजे, साधना नागोरी, रीता पटेल, माया पटेल, पार्वती सोनी, सुनीता दुधे, दुर्गा वाघमारे, रचना पहारे, माया पाल, रतन विश्वकर्मा, चंद्रिका पटेल, लक्ष्मी बेन पटेल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही । आभार रितेश चौहान ने व्यक्त किया ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!