
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
नगर निगम खंडवा में दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह संपन्न,
दिव्यांग जनों को मिले नियुक्ति पत्र पर उन्होंने खुशी का इजहार मिठाई बाँटकर किया,
खंडवा। सोमवार के दिन खंडवा की महापौर अमृता अमर यादव द्वारा निगम सभागृह में सात दिव्यांग जनों को नौकरी के नियुक्ति पत्र सोंपे गए तो उन्होंने उनकी खुशी का इजहार मिठाई बाँटकर किया, नियुक्ति पत्र के समय सभी के परिजन भी उपस्थित रहे जिनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी, मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार विशेष अभियान के तहत नगर निगम खंडवा में दिव्यांगजन भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को आज नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर नगर निगम की महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने चयनित अभ्यर्थियों को अपने हाथों से से नियुक्ति पत्र दिव्यांग भाई बहनों को सौंपे और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं,इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों में चयनित सात अभ्यर्थियों के नाम कशिश पिता जोहर खान सनावद स्वास्थ्य विभाग ज़ोन नंबर 5,, लौकेश मेहरा पिता हीरालाल मेहरा बुरहानपुर, स्वास्थ्य विभाग ज़ोन नंबर 6,, अजय भार्गव पिता स्वर्गीय सखाराम भार्गव खंडवा ज़ोन नंबर 2,, प्रयागराज पिता काशीनाथ काले खंडवा, राजस्व विभाग,,जितेंद्र पिता गजानंद मालाकार खंडवा, ज़ोन नंबर 3,, नरेश कुमार मौर्य पिता कप्तान सिंह ग्वालियर,ज़ोन नंबर1,, अर्पित पिता संतोष सोनी खंडवा, राजस्व विभाग को नियुक्ति पत्र सोंपे गए, आयोजित कार्यक्रम मे महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने अपने संबोधन में कहा कि परिवार के पालन पोषण के लिए आज कोई भी व्यवसाय या नौकरी प्राप्त होना परिवार के लिए सुखद पल होता है, यह पहल केवल रोजगार उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में लाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नगर निगम खंडवा हमेशा से समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है और आगे भी ऐसे प्रयास जारी रखे जाएंगे, सुनील जैन ने बताया कि इस अवसर पर महापौर अमृता यादव के साथ ही एमआईसी सदस्य सोमनाथ काले , राजेश यादव , अनिल वर्मा, पार्षदगण स्वाति साकल्ले, रानी वर्मा, पवन गोस्वामी, वेद प्रकाश मालाकार, मनीष सारसर, शादीक बाटिया, फरीद खान, मनोज मंडलोई, विजय यादव, धर्मेंद्र पालीवाल, सुनील जैन, उपायुक्त सचिन सीटोले के अतिरिक्त नगर निगम के विभिन्न अधिकारीगण एवं चयनित अभ्यर्थियों के परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक जनसंपर्क अधिकारी गौरव खरे ने किया।