ताज़ा ख़बरें

ठाणे.थाने महानगर पालिका प्रभाग वर फेरीवालांचा मोर्चा

19 मार्च 2025 दिवा प्रभाग समिति वर मोर्चा

*चलो दीवा प्रभाग समिति* …..*चलो दीवा प्रभाग समिति*
१९ मार्च सकाळी १० वाजता.. फेरीवाल्यांच्या न्याय हक्कासाठी …

फेरीवाल्यांना हॉकर्स झोन हक्काची जागा मिळाली तर रस्ते रहदारी मुक्त होतील.नागरिकांना,वाहतुकीला त्रास होणार नाही. यासाठी चला आपण आपल्या फेरीवाल्यांना साथ देऊया.

*मुख्य मांगें*:
१) ठाणे महानगर पालिका एवम् दिवा प्रभाग समिति क्षेत्र की सीमा के भीतर सभी फेरीवालों का फेरीवाला उपजीविका कायदा २०१४ के तहत बायोमेट्रिक सर्वेक्षण,लाइसेंस देकर उन्हें जगह देनी चाहिए।

२) फेरीवाला कानून के मुताबिक TMC ने टीवीसी का गठन करना चाहिए। फेरीवालों के लिए हॉकर्स झोन देना चाहिए।

३) पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को संरक्षण उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

४) जब तक फेरीवालों का सर्वे न हो जाए,तब तक कार्रवाई रोकी जाए!
या कुछ समय काल के लिए (तात्पूरता) फेरीवाला क्षेत्र और ना क्षेत्र बनाया जाए।

५) फेरीवालों के ऊपर कारवाई फेरीवाला कानून २०१४ के मुताबिक हो।फेरीवालों के सामान को नुकसान पहुंचाने वाले टीएमसी के अतिक्रमण विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

आयोजक
धडाकेबाज युवा प्रतिष्ठान महाराष्ट्र राज्य संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवक
श्री अमोल धनराज केंद्रे.

मार्गदर्शक:
श्री बबन कांबले जी(कष्टकरी हॉकर्स यूनियन डोंबिवली )
श्री अभय भाई दुबे (धड़ाकेबाज युवा प्रतिष्ठान कार्याध्यक्ष)
श्री राजू गुप्ता (दोस्ताना ग्रुप) डोंबिवली।
आयु दीपक भालेराव
सचिव: कोंकण क्षेत्र,
विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ठेला-पटरी एसोसिएशन महाराष्ट्र
राज्य.
श्री अरविंद सुंदरलाल कोठारी ,

मोर्चा की शुरुआत
१९ मार्च सुबह १० बजे,दिवा प्रभाग समिति पे जायेगा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!