ताज़ा ख़बरें

*बिजली विभाग बिना सूचना दिए घंटों बिजली कटोती कर रहा है*

खास खबर..

*बिजली विभाग बिना सूचना दिए घंटों बिजली कटोती कर रहा है*
खंडवा – मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल खंडवा द्वारा बिना पूर्व सूचना के घन्टो विद्युत प्रदाय बंद करके गर्मी की तपन से उपभोक्ताओं एवं घरों में बीमार पड़े लोगों को शारीरिक एवं मानसिक यातनाऐं भोगने को मजबूर किया जा रहा है ।
रविवार १६ मार्च को प्रात : 8 बजे से दोपहर 1.३०( डेढ़)बजे तक संतोषी माता वार्ड इंदौर रोड खंडवा के उपभोक्ताओं को इस त्रासदी को भोगना पड़ा । हैरत की बात यह है कि कहारवाडी स्थित विभाग के पूछताछ केन्द्र से सम्पर्क करने पर उपभोक्ताओं को विद्युत प्रदाय बंद होने की सही जानकारी नही दी जा रही थी । विद्युत उपभोक्ता आर .जी . सोनी ने अधीक्षण यंत्री से मांग की है कि कहारवाड़ी स्थित पूछताछ केन्द्र के दूरभाष क्रमांक 2223780 पर रविवार को ड्यूटी कर रहे कर्मचारी से विद्युत उपभोक्ताओं के फोन नही उठाने तथा सही जानकारी नही दिए जाने बावत
स्पष्टीकरण मांगा जावे, तथा ऐसे गैर जिम्मेदार कर्मचारी को उक्त सेवा से मुक्त रखा जावे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!