
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*सिंधी समाज का सामूहिक होली मिलन समारोह हुआ संपन्न*
खंडवा।सिंधी समाज ने इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया।
सिंधी समाज के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि सिंधी कॉलोनी स्थित सिंधु भवन परिसर में सुबह ठीक 9:15 बजे से यह कार्यक्रम 10:00 बजे तक संपन्न हुआ इस दौरान उन सभी परिवारों के सदस्यों को भी गुलाल का टीका लगाया गया जिनके यहां विगत वर्ष किसी की गमी हो गई थी।
*अनेक अतिथि भी हुए शामिल,गुलाल लगाकर दी बधाई*
सिंधु भवन में समाज के वरिष्ठजन के साथ-साथ खंडवा विधायक कंचन तनवे,पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा,भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर,महादेवगढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल,पूर्व जिला अध्यक्ष हरीश कोटवाले,पूर्व जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल,धर्मेंद्र बजाज,दिनेश पालीवाल,सद्भावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन और आशीष राजपूत सहित अनेक विशिष्ट अतिथि भी शामिल हुए।
द्वितीय सत्र में पूज्य सिंधी पंचायत के समस्त पदाधिकारी, सहयोगी सदस्य और समाज के गणमान्य समाजसेवी श्याम धाम पहुंचे जहां तीरथ धाम मंदिर के गादी नशीन महंत बाबा स्वरूपदास जी ने कहा कि सिंधी समाज के आने वाले बड़े त्यौहार चैत्रीचंद्र पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन कर एकता दिखाई जानी चाहिए।पिला पिला भंग पिला, भोले का त्यौहार है….आदि बाबा जी की भजन प्रस्तुतियों पर भक्त जमकर थिरके।
अतिथि विधायक कंचन तनवे ने कहा कि सिंधी समाज की एकता अपने आप में एक मिसाल है।आपने समाज को होली की शुभकामनाएं भी दी।
महादेवगढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल ने कहा कि सनातन धर्म को सदैव समर्पित सिंधी समाज व्यवसाय के साथ साथ अब धर्म के क्षेत्र में भी अपना परचम फहरा रहा है।
पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी, कार्यवाहक अध्यक्ष नानकराम चंदवानी,उपाध्यक्ष मोहन दीवान,सचिव श्याम हेमवानी सहित अनेक वरिष्ठ समाजसेवियों ने भी होली पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।
सिंधी समाज को बालक धाम के बाबा माधवदास उदासी, पंडित श्याम शर्मा आदि ने भी बधाई दी।सभी धार्मिक स्थलों पर मुंह मीठा करवा के बधाई दी गई और प्रसादी वितरित की गई।
सिंधी समाज के उपाध्यक्ष मोहन दीवान,डॉक्टर जी एल हिंदूजा ने भी श्याम धाम में उपस्थित जनमानस को संबोधित किया।दूसरी ओर पदमनगर में भी सिंधी समाज द्वारा इसी प्रकार का आयोजन किया गया।श्री झूलेलाल मंदिर पदम नगर में समाज के वरिष्ठ एकत्र हुए और सामूहिक होली मिलन का आयोजन सुबह 9 बजे से 9.30 बजे तक किया।तीरथ धाम में संचालन कमल नागपाल ने किया।