
! भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला दमोह एवं बटियागढ़ के कार्यकर्ताओं ने *पुलिस को सूचना देकर पकड़वाई 50 पाव लाल मसाला 50पाव प्लेन एवं 58 वाटल इंग्लिश एवं 13 बियर अबैध शराब है आरोपियों देवेंद्र सिंह स्थान मगरोन बुंदेली ढाबा थाना मगरोन ब्लॉक बटियागढ़* दिनांक -14 मार्च- 2025 दोपहर 12: 00 दिन में संगठन के कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली कि बुंदेली ढाबा में आवे शराब बिक रही है संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर देखा और थाना मगरोन पुलिस सूचना दी एवं तुरंत पुलिस आई और पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वहां *टोटल 56 लीटर बुंदेली ढाबा से अबैध शराब मिली* संगठन और पुलिस सहयोग से अवैध शराब पुलिस ने कब्जे में लिया कार्रवाई की