
थाना टिकैतनगर के अंतर्गत होली के शुभ अवसर पर नदी के किनारे दो बच्चों की डूबने से हुई मौत मौके पर शासन प्रशासन मौजूद, पूरा मामला लोडेमऊ का है…होली खेलने के बाद कई लोग पास में बहती घाघरा नदी में नहाने के लिए गए उन्हीं में से दो बच्चे ज्यादा गहराई में चले गए और उनकी डूबने से मृत्यु हो गई।