
नवादा में बेलगाम चोरों का आतंक नवादा DEO का गाड़ी को उड़ा ले गया चोर😱🤭🤭😱
नवादा के रामनगर इलाके से चोरी हुई इस गाड़ी पर शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) का बोर्ड लगा था। गाड़ी के मालिक रोह प्रखंड की तेलरी गांव निवासी आकाश कुमार ने बताया कि उन्होंने रात में गाड़ी रामनगर के पास खड़ी की थी।
सुबह जब वे देखने आए तो गाड़ी गायब थी। यह स्कॉर्पियो शिक्षा विभाग के कार्यालय में उपयोग की जाती थी और इसमें शिक्षा पदाधिकारी यात्रा करते थे।हालांकि मिली जानकारी के अनुसार रोह प्रखंड की तेलरी गांव के आकाश कुमार इस गाड़ी के मालिक हैं और खुद ही वो इस गाड़ी को चलाते हैं. उसने अपनी इस स्कॉर्पियो को शिक्षा विभाग कार्यालय में सौंपा था.वही इस इस मामले को पुलिस जाँच में जुट गई है।