ताज़ा ख़बरें

जेसीआई द्वारा गोबर की लकड़ियों से नशीले पदार्थों की होली का दहन, नशा मुक्ति का दिलाया संकल्प,

जेसीआई द्वारा गोबर की लकड़ियों से नशीले पदार्थों की होली का दहन, नशा मुक्ति का दिलाया संकल्प,

खंडवा ।। नशा निश्चित जहर है, नशा खराब है, नशे से हमारी एवं कई जिंदगी खराब हो जाती है इस अवधारणा को लेकर सामाजिक संस्था जेसीआई लगातार नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, पूर्व अध्यक्ष अनिल बाहेती ने बताया कि विगत 25 वर्षों से जेसीआई होली पर्व पर नशीले पदार्थों की होली का दहन कर नशा मुक्ति का संकल्प दिला रहा है, अध्यक्ष जेसी आई सुजाता मोरे ने बताया की जेसीआई शहर में वर्षों से नशीले पदार्थो की होली का दहन करता आ रहा, इस वर्ष भी आमजन को नशे से मुक्ति दिलाने के एवं नशा रूपी सामाजिक बुराई को त्यागने का संदेश देने के लिए घंटाघर पर नशीले पदार्थों की होली का दहन किया गया एवं नशा नहीं करने का संकल्प उपस्थित जनों को दिलाया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष होलिका दहन के अवसर पर जेसीआई द्वारा शाम को नशीले पदार्थो की होली का दहन किया जाता है इस वर्ष भी बड़ी संख्या में संस्था सदस्यों एवं आमजन की उपस्थिति में होलिका दहन किया गया, इस अवसर पर आमजन डॉ जगदीश गोगे ने नशा मुक्ति संकल्प दिलाया। तत्पश्चात सभी अतिथियों ने गुटका, पाउच, सिगरेट, तंबाकू, ,,नशा शान से जो करें उसका होता नाश सदा कहलाते अय्याश,, नशीले पदार्थों का नशा जहर है, के नारों के साथ दहन किया, सुनील जैन ने बताया कि नशीले पदार्थों की होली के दहन के अवसर पर जेसीआई अध्यक्ष सुजाता मोरे, पूर्व अध्यक्ष अनिल बाहेती ,आशीष चटकेले, धर्मेंद्र बजाज, समाजसेवी सुनील जैन, आशीष चटकेले, राधेश्याम पटेल, नागेश वालंजकर , रितेश चौहान, भूपेंद्र चौहान, विकास मित्तल, अभिषेक अग्रवाल, जगदीश कोगे, मनोज शाह, घनश्याम शाह, मेघा प्रजापति, संजय दुबे,ज्योति वालंजकर, गुरभेज होरा, ब्रजेश शाह, किसान संघ से सुभाष पटेल परियोजना संयोजक सक्षम अत्रिवाल, कुशदीप होरा, बादल शर्मा, अनुज मूंदड़ा , प्रेरित जैन, पावन माहेश्वरी, मनन सोनी , कुशाग्र चटकेले, सक्षम कुमावत, अनिरुद्ध राजावत सहित बड़ी संख्या में नगर जन उपस्थित थे, संचालन नागेश वालंजकर एवं अनिल बाहेती ने किया आभार सचिव प्रिंस जिंदल ने माना।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!