ताज़ा ख़बरें

धरमपुर नंबर 1 अटल बिहारी वाजपेई और कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजित

जगदलपुर दिनांक 12 3.2025 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक के निर्देशानुसार सुबह 10 बजे से धरमपुर नंबर 1 अटल बिहारी वाजपेई और कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया गया जिसमें सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार त्वचा संबंधी बीमारी, खुजली बीपी, शुगर, अन्य सभी बीमारियों का जाँच और उपचार किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बशाक ने शिविर का जायजा लिया और बताया कि आउटरीच कैंप पहुंच विहीन और झुग्गी झोपड़ी वाले बस्ती में उनके बीच जाकर उन्हें स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें मेडिकल कॉलेज डीमरापाल के वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर के. एम. गुप्ता एम. डी. मेडिसिन के अलावा शहर में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों से डॉ. बेवीन सुनील चाको,डॉ. मोमीता बसाक, डॉ. अंकिता पांडे, डॉ रेखा चौहान और अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है।

डॉ. संजय बसाक

इस मौके पर सी.एम.एच.ओ. के साथ नोडल पी.एन.डी.पी. डॉ. श्रेयांश वर्धन जैन, डी.पी.एम. डॉ. रीना लक्ष्मी, जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद शकील खान, महेंद्र पांडे उपस्थित रहे। इस शिवीर में 187 मरीजों का पंजीयन किया गया।

जिसमे 93 मरीजों का बी.पी. जांच किया गया जिसमे 27 उच्च रक्तचाप के मरीज़ मिले, 93 लोगो का शुगर जाँच किया गया जिसमे 33 मधुमेह के,लकवा के 4,गठिया वात के 18, कंधा व गर्दन दर्द के कुष्ठ के 1,कमजोरी के 11, नेत्र जाँच 27 लोगो का किया गया जिसमे से 3 लोगो को मोतियाबिन्द ऑपरेशन हेतु चिन्हान्कित किय गया, और 11 लोगो को चश्मा वितरित किया गया, 41 लोगो का हीमोग्लोबिन जाँच किया गया, 62 लोगों का शिकल शेल, 14 मलेरिया जाँच के साथ 07 गर्भवती माताओं और 09 शिशुवती माताओं, और समान्य सर्दी, खासी, बुखार के अलावा अन्य मरीजों का लक्षण के आधार पर उपचार दिया गया।

डॉ. श्रेयांश जैन

इस शिविर मे कुशाभाऊ ठाकरे वॉर्ड के पार्षद पूनम सिन्हा और अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड के पार्षद बसंती समरथ ने इस शिविर को सफल बनाने मे अहम भूमिका निभाई वार्ड के लोगों को प्रोत्साहित कर शिविर का लाभ दिलाया। इस शिविर में डाक्टरों के अलावा नेत्र चिकित्सा अधिकारी जयंत देशमुख, सुपरवाइजर नरेश मरकाम, प्रशांत श्रीवास्तव स्टाफ नर्स सुमन मौर्य फार्मासिस्ट युवराज लैब टेक्नीशियन दिनेश सलाम ए. एन. एम. तामेश्वरी मरावी संगीता राय अनुषा सिंह एम.पी.डब्ल्यू शैलेंद्र सिंह और मोहन कश्यप, बंसीलाल सेठिया, संदीप गोलधर के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनो के अलावा अधिक संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!