पीएमश्री हाईस्कूल जामली के छात्र का मॉडल इंस्पायर अवार्ड में चयनित
📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
खरगोन – 11/03/2025 :- विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा स्कूली विद्याथियों में विज्ञान के प्रति रुचि और नवाचार बढ़ाने के लिए इंस्पायर अवाई मानक योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना में पीमश्री एकीकृत शाला शासकीय हाईस्कूल जामली के विद्यार्थियों द्वारा लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा रहा है। इंस्पायर अवार्ड योजना में अभी तक विद्यालय के चार छात्रों के मांडल चयनित हो चुके है। इनमें से एक छात्र का मॉडल राज्य स्तर तक चयनित हुआ है।
विज्ञान शिक्षक श्री राकेश भावसार के मार्गदर्शन में सत्र 2024-25 में भी संस्था के 10वीं के छात्र विश्वास चौहान के मांडल का चयन इंस्पायर अवार्ड योजना में हुआ है। इस उपलब्धि पर संस्था श्री जेडी तिवारी, समस्त स्टॉफ और ग्रामवासियों ने बधाई दी है।