ब्राह्मण शिरोमणि भाजपा नेता राष्ट्रीय कवि पं अमन मयंक शर्मा को बदायूं हिंदी काव्य मंच द्वारा आयोजित होली की टोली सरस काव्य गोष्ठी में साहित्य सेवा हेतु बदायूं हिंदी काव्य मंच के संस्थापक सुनील शर्मा समर्थ एवं शैलेन्द्र मिश्रा देव ने फूलमालाये पहनाकर एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर हरगोविंद पाठक,आकाश पाठक,अचिन मासूम सहित तमाम साहित्यकार एव कवि उपस्थित रहे।