
सफाईकर्मी नहीं करते ड्यूटी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार गांव के बजाय ब्लॉक जहाँगीरगंज कार्यलय में करते हैं कार्य, ग्रामीण परेशान
अम्बेडकरनगर जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक जहाँगीरगंज के लगभग दर्जनों से अधिक ऐसे गांव हैं जहां पर सफाईकर्मी वेतन तो लेते है लेकिन ड्यूटी के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति करते हैं ।
जहां पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी पूरे देश में स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं वहीं पर स्वच्छता के नाम पर वेतन लेने वाले बिल्कुल भी काम पर नदारत रहते हैं , सफाईकर्मी की वजह से इनके ऊपर किसी की नजर नहीं पड़ती है।इसी प्रकार ब्लॉक जहाँगीरगंज में ग्राम पंचायतों की साफ-सफाई में तैनात सफाईकर्मी कार्यलय का काम तो करते है , ग्राम पंचायत की साफ सफाई में तैनात सफाईकर्मी कार्यालय का कंप्यूटर आपरेटर , बाबू का काम रहे है साथ ही अन्य काम निपटाने में लगे हुए हैं लेकिन वे गांव की साफ सफाई का काम नहीं करते जिससे दर्जनों गांव के ग्रामीण परेशान हैं ।
जिले के जिलाधिकारी महोदय , मुख्य विकास अधिकारी महोदय, तथा डीपीआरओ साहब । एक नजर अपने जनपद के विकास खंड जहांगीरगंज के ग्रामीण सफाईकर्मियों पर डालें तो पता चलेगा कि कितने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है । जिससे ग्रामीण गंदगी से बेहद परेशान रहते है । तथा विभिन्न प्रकार की बीमारियों की चपेट में आते रहते हैं ।
अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहाँगीरगंज कार्यलय मे कइ ग्राम पंचायतों की साफ सफाई के लिए पद पर है सफाईकर्मी ग्राम पंचायतों में नहीं बल्कि व्लाक कार्यलय में पानी पिलाने से लेकर कार्यलय के अन्य काम काज को निपटाने में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ये उच्च अधिकारियों की छवि को धूमिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।जहां पर उन्हें गांव में होना चाहिए वहीं पर वे ऑफिस का काम देख रहे हैं सफाई कर्मी अनिल कुमार , ब्लॉक कार्यालय के बाबू मनोज वर्मा कम्प्यूटर आपरेटर अच्छेलाल कुमार आपरेटर दिलीप कुमार , बाबूलाल ,रमेश कुमार कम्प्यूटर आपरेटर कंप्यूटर चला रहे हैं कार्यलय का काम कर रहे हैं सहित आदि सफाई कर्मी लोग ,यह सफाई कर्मचारी दोनों कार्यालय वीडियो व ऐडिओ पंचायत कार्यालय के चक्कर सफाईकर्मी अपने काम पर नहीं जाते और वही सफाई कर्मी पप्पू कुमार की व्लाक के क्षेत्रीय गांव में लगी डियुटी पर समय पर नहीं जाते हैं डियूटी करने आये दिन घूमते रहते हैं तहसील आलापुर, जिला मुख्यालय व्लाक पर। विकास खण्ड़ जहाँगीरगंज में जो ग्राम सभाएं हैं जिनमें लगभग 80 से 90 गाँव के साफ-सफाई के लिए नियुक्त किए गए सफाई कर्मचारियों में से वर्तमान में सफाईकर्मी आज भी तैनात हैं।बावजूद सफाई कर्मचारियों के ग्राम पंचायतों में गंदगी फैली हुई है, जिसके कारण ग्रामीणों को स्वयं आगे आकर अपने घर के सामने और सड़क और नालियां साफ करनी पड़ रही है,गांव में डीहबाबा, मंदिरों सार्वजनिक स्थानों का स्कूलों का समय से साफ सफाई भी नहीं हो पाती । ब्लॉक जहांगीरगंज के कई ऐसे ग्राम पंचायत है जहां सफाई कर्मचारी समय से ड्यूटी पर जाते ही नहीं है और ना ही करते हैं गांव में साफ सफाई अपने मन से आते हैं और अपने मन से चले जाते हैं और बात करने पर राजनैतिक दलों का सहारा लेने लगते हैं ।एक सर्वे पर ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में पिछले महीने से कोई सफाईकर्मी नहीं आया है जिससे परेशान हम लोगों ने स्वयं ही हाथों में झाड़ू उठा ली और खुद ही रास्ता और घर के सामने नाली का कचरा साफ कर रहे हैं। लगभग 3 से 7 सफाई कर्मचारी है पहले वह सफाई कर्मचारी हैं एडिओ पंचायत सहायक के कामकाज और कागज को देखते हैं देख-रेख करते हैं और मोहर लगाते हैं कागज पर और वही लगभग दो ऐसे सफाई कर्मचारी हैं जो कंप्यूटर ऑपरेटर आइजीआरएस की रिपोर्ट और भी काम देखते हैं की पद जो कंप्यूटर ऑपरेटर पद का कार्य निभा रहे हैं और व्लाक के हर गांव में ग्राम विकास अधिकारियों के देख रेख मे गाँव में एक-एक सफाई कर्मचारी की गई नियुक्त है। वहीं जिले के विकास खण्ड़़ जहाँगीरगंज में बैठे खण्ड़ विकास अधिकारी के व्दारा लगभग छह सफाई कर्मियों से अपने कार्यलय की ड्यूटी कंप्यूटर ऑपरेटर का काम और आईजीआरएस काऔर भी काम करावा रहे हैं खंड विकास अधिकारी के कार्यालय कर रहे हैं डियूटी कागज में लगी है गांव में सफाई कर्मचारियों डियूटी ।यही नहीं कई गांव के प्रधान ने अपने ही घर की साफ सफाई करवाते हैं सफाई कर्मियों व्लाक में लगभग 80 से 90 ग्राम पंचायत है सभी सफाईकर्मी है लग भग कई सफाई कर्मी अलग-अलग गांव में तैनात है ड्यूटी के लिए गांव लेकिन ग्राम प्रधान की सहयोग से सफाई कर्मचारी ग्राम प्रधान के कहने पर उनके आसपास की जाती है साफ सफाई। खबर सूत्रो के हवाले जल्द ही खबर में सफाई कर्मचारियों का क्षेत्र व नाम भी प्रेसित कर दिया जायेगा।अब प्रश्न यह उठता हैं कि गांव में इनके कम ना करने के पीछे ग्राम प्रधान, एडीओ पंचायत, वीडियो या किसका हाथ है किसके ऊपर कब कौर कैसे कार्यवाही होती है , या इस विभाग में छुपे इतने बड़े भ्रष्टाचार को जिलाधिकारी महोदय संज्ञान में लेकर कैसे सुधारते है ।