देवी माता सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
राज्य आनंद संस्थान से संबद्ध आनंद क्लब साथियों ने 10 मार्च को आनंद विभाग कार्यालय सभाग्रह में देश की प्रथम महिला शिक्षिका और नारी उत्थान की दिशा कार्य करने वाली पिछड़े वर्ग मालीसमुदाय की माता सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि श्रृद्धा सुमन अर्पित कर मनाई। उनका जन्म 03 जनवरी 1831 को हुआ और उनका देहावसान 10 मार्च 1897 को हुआ। उस दौर में उन्होंने महिलाओं के लिए शिक्षा के द्वार खोले।
जिला समन्वयक आनंद विभाग श्री केबी मंसारे ने बताया कि उस दौर में पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं के लिए शिक्षा पर प्रतिबंध था। महिलाओं को घर से बाहर निकलने व घुंघट खोलने तक पर कडी सजा का प्रावधान था। अंधविश्वास, रीति रिवाज, परंपरा में महिलाएं जकड़ी हुई थी। ऐसे समय में महिलाआंे के लिए स्कूल खोले गये और माता सावित्रीबाई फुले ने पढाना शुरू किया। समाज ने उनके स्कूल खोलने का कठोर विरोध किया फिर भी वे पीछे नहीं हटी और शिक्षा की ज्योति जलाने में लगी रहीं। 10 मार्च को उनके पुण्य तिथि के अवसर पर नव ज्योति आनंद क्लब के लखन लाल पगारे, दिनेश धामडे, शिवराम किरावर, शिक्षक दिनेश खेड़े, दीलीप सोनी, शिवराम कृष्णन, रमेश चक्रवर्ती, श्रुति सोनी ने पुष्प अर्पित कर शत शत नमन किया गया।