खरगोनमध्यप्रदेश

प्राचार्य ड़ा.जोशी ने विकसित भारत युवा संसद 2025 के बेनर पोस्टर का विमोचन

खरगोन ब्रेकिंग...

प्राचार्य डॉ. जोशी ने विकसित भारत युवा संसद 2025 के बैनर पोस्टर का विमोचन किया

 

 📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में 10 मार्च को जिला स्तरीय युवा संसद में छात्र भागीदारी कैसे करें विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. शैल जोशी ने बताया कि विकसित भारत युवा संसद 2025 कार्यक्रम के बैनर एवं पोस्टर का विमोचन किया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय में एवं बसों में बैनर पोस्टर लगाकर प्रचार प्रसार किया गया। जिससे कि अधिक से अधिक मात्रा में छात्र-छात्राओं तक जानकारी पहुंचे और वह अधिक से अधिक पंजीयन कर सके।

 

नोडल अधिकारी डॉ. सुरेश अवासे ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बताया कि जिला स्तरीय चयन के लिए उन्हें सर्वप्रथम माय भारत पोर्टल पर पंजीयन करना होगा। इसके पश्चात उन्हें नोडल जिला खरगोन को चयन कर यूथ पार्लियामेंट इवेंट के अंतर्गत अपना एक मिनट का वीडियो विकसित भारत आपकी दृष्टि में विषय पर 16 मार्च तक अपलोड करना होगा। वीडियो बनाते समय आपका बैकग्राउंड सफेद हो और वहां कोई ध्वनि प्रदूषण न हो वीडियो को अपने नाम के साथ जिले का नाम, राज्य का नाम एवं नोडल जिले के नाम के साथ सेव करना है। वीडियो का साइज अधिकतम 25 एमबी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि वीडियो अपलोड करने की संपूर्ण जानकारी महाविद्यालय की वेबसाइट https//https://mybharat.gov.in/District-Khargone पर जाकर भी देखी जा सकती है।

 

इसके पश्चात महाविद्यालय द्वारा 17 मार्च तक स्क्रूटनी कर 150 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थी जिला स्तरीय दिनाक 21 एवं 22 मार्च 2025 को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसका विषय एक देश एक चुनाव रहेगा। जिस पर 03 मिनट का भाषण देंगे, फिर उनमें से श्रेष्ठ 10 अभ्यर्थियों को राज्य स्तरीय विधानसभा के लिए चयनित किया जाएगा। सभी विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। डॉ. सावित्री भगौरे ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी महाविद्यालयस्तर पर चल रही है एवं पंजीयन के लिए भी प्रचार-प्रसार बहुत जोर शोर से खरगोन जिले के समस्त महाविद्यालय एवं धार जिले के समस्त महाविद्यालय में प्रचार प्रसार सामग्री पहुंचा दी गई है। बस स्टैंड पर होल्डिंग लगवा दिए गए एवं बसों पर बैनर पोस्टर लगवा कर प्रचार किया जा रहा है। महाविद्यालय में पोस्टर विमोचन के दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. वंदना बर्वे, डॉ. ललिता बर्गे, डॉ एसडी पाटीदार, डॉ. राजेंद्र चौहान प्रशासनिक अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थि त थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!